October 2024 Vrat tyohar date: त्यौहार का मौसम आया… जानें कब है दशहरा, दिवाली और करवा चौथ, देखें लिस्ट
October 2024 Vrat tyohar date: अक्टूबर महीने की शुरुआत सर्वपितृ अमावस्या और शारदीय नवरात्रि से शुरू होने वाली है. अक्टूबर के महीने में दशहरा, करवा चौथ और दिवाली जैसे कई बड़े त्यौहार आने वाले हैं. धार्मिक दृष्टि से अक्टूबर का महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
October 2024 Vrat tyohar date: अक्टूबर को त्यौहार का महीना कहना गलत नहीं होता. इस महीने में एक के बाद एक कई त्यौहार मनाए जाएंगे. अक्टूबर महीने की शुरुआत सर्वपितृ अमावस्या और शारदीय नवरात्रि से शुरू होने वाली है. अक्टूबर के महीने में दशहरा, करवा चौथ और दिवाली जैसे कई बड़े त्यौहार आने वाले हैं. धार्मिक दृष्टि से अक्टूबर का महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. आइए जानते हैं कि अक्टूबर में कितने त्यौहार हैं और किस दिन आप यह त्यौहार मना सकते हैं. देखें अक्टूबर के व्रत त्यौहारों की पूरी लिस्ट.
सर्वपितृ अमावस्या 2024 कब है?
सर्वपितृ अमावस्या आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन मनाई जाती है. इस बार सर्वपितृ अमावस्या 2 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन पितरों को श्राद्ध करके विदाई दी जाती है. साथ ही इस दिन उन लोगों का श्राद्ध भी किया जाता है जिनका श्राद्ध हम करना भूल जाते हैं. इस दिन साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. हालांकि, यह भारत में अदृश्य रहेगा.
also read: Mahalaya 2024: नवरात्रि से पहले क्यों होता है महालया? इस साल 8 या 9…
कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि 2024?
हिंदू कैलेंडर में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. शारदीय नवरात्रि आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर गुरुवार से हो रही है. इन 9 दिनों में देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इन 9 दिनों में देवी दुर्गा धरती पर आती हैं.
महाअष्टमी और महानवमी 2024 कब है?
नवरात्रि महाअष्टमी 11 अक्टूबर शुक्रवार और महानवमी 12 अक्टूबर शनिवार को मनाई जाएगी. इस बार दोनों तिथियां एक साथ पड़ रही हैं. नवरात्रि में महाअष्टमी पूजा का विशेष महत्व है. दरअसल, इस दिन देवी दुर्गा ने चंड मुंड नामक राक्षसों का वध किया था. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. वहीं महानवमी के दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था और इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
also read: Navratri Outfits for Dandiya: पुरानी बनारसी साड़ी से बनावायें गरबा नाईट…
दशहरा 2024 कब है?
दशहरा का त्योहार इस बार 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दशहरा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. मान्यता है कि दशहरे पर रावण का वध करने से पहले भगवान राम ने नौ दिनों तक देवी दुर्गा की पूजा की थी. दशहरा का त्योहार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है.
पापांकुशा एकादशी 2024 कब है?
पापांकुशा एकादशी का व्रत 13 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा. पापांकुशा एकादशी का व्रत आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. पापांकुशा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति की तीन पीढ़ियों को पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही इस व्रत को रखने वाले व्यक्ति को यमलोक में किसी भी प्रकार की यातना नहीं झेलनी पड़ती. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
also read: Vastu Tips: घर में फिश एक्वेरियम रखना सही या गलत? जानें…
2024 में प्रदोष व्रत कब है?
अक्टूबर में प्रदोष व्रत 15 अक्टूबर और फिर 29 अक्टूबर को रखा जाएगा. शुक्ल पक्ष का भौम प्रदोष व्रत 15 अक्टूबर और फिर कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 29 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस व्रत को रखने से व्यक्ति को भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
2024 में शरद पूर्णिमा कब है?
आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा कहा जाता है. इस बार शरद पूर्णिमा व्रत 16 अक्टूबर, बुधवार को रखा जाएगा. शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से धन और वैभव की प्राप्ति होती है। इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है. इस दिन चंद्रमा की रोशनी चारों दिशाओं में फैलती है.
also read: Vastu Tips: कुबेर देवता की मूर्ति के लिए ये है सही जगह, नहीं होगी कभी धन की कमी
करवा चौथ व्रत 2024 कब है?
महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा. इस व्रत को रखने से महिलाओं को न केवल अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है बल्कि पति के सभी कष्ट भी दूर होते हैं.
अहोई अष्टमी 2024 कब है?
अहोई अष्टमी तिथि का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और खुशहाली के लिए यह व्रत रखती हैं. इस दिन माता पार्वती की पूजा की जाती है.
also read: Baby Names in Sanskrit: संस्कृत में रखें बच्चों का नाम, यहां देखें मॉर्डन नेम
धनतेरस 2024 कब है?
धनतेरस का त्योहार इस बार 29 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत से भरा स्वर्ण कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस दिन सोना, चांदी, बर्तन आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.
छोटी दिवाली 2024 कब है?
छोटी दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. जिसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. साथ ही इस दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. इस बार छोटी दिवाली और हनुमान जयंती का त्योहार 30 अक्टूबर, बुधवार को मनाया जाएगा.
also read: Jitiya Vrat: जितिया पूजा की तैयारी कैसे करें
दिवाली 2024 कब है ?
इस बार दिवाली को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है. आपको बता दें कि दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। अलग-अलग पंचांगों की गणना के अनुसार, सर्वसम्मति से दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दरअसल, 1 नवंबर और 31 अक्टूबर को लेकर असमंजस की स्थिति है. लेकिन, पंचांग के अनुसार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
also read: Navratri Vastu Tips: कलश स्थापना से पहले घर से हटाएं ये चीजें, मां दुर्गा को होती है अप्रिय