2 अक्टूबर को ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था.
भारत के मिसाइलमैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था.
11 अक्टूबर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का भी जन्म हुआ है.
भारत के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था.
ये तो हुई legends की बात. दरअसल अक्टूबर में पैदा हुए बच्चों की अलग ही खासियत होती है. अक्टूबर में पैदा हुए बच्चे बहुत चार्मिंग होते हैं. उनकी हँसी में जादू होता है और वे अपने आत्मविश्वास के साथ सबका दिल जीत लेते हैं. इन बच्चों की प्राकृतिक आकर्षण शक्ति उन्हें सभी के साथ अच्छे संबंध बनाने में मदद करती है.
Also Read: क्या मछली के तेल की खुराक उतनी ही स्वस्थ है जितना हम सोचते हैं? जानिए क्या कहता है रिसर्चपॉजिटिविटी : अक्टूबर में पैदा हुए बच्चे अक्सर आशावादी होते हैं और इनकी पॉजिटिविटी उनके आस-पास के लोगों को खींच लेती है. वे हर समस्या को एक मौका मानते हैं और इसका समाधान ढूंढ़ने के लिए पूरी कोशिश करते है.इस पॉजिटिव दृष्टिकोण से वे अपने जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं.
शांत स्वभाव : अक्टूबर में पैदा हुए बच्चे अपने स्वभाव से बहुत ही शांत और संवेदनशील होते हैं. वे अपनी भावनाओं को समझने में माहिर होते हैं और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते हैं. इस गुण के कारण वे अपने सम्बंधों को मजबूत बनाते हैं और समस्याओं का सही से समाधान ढूंढ़ते हैं.
खर्चीला स्वाभाव: जानकारों का कहना है कि अक्टूबर में पैदा हुए बच्चे बहुत खर्चीले होते हैं. उन्हें धन को बचाने की जगह उसे खर्च करने का मजा आता है.
Also Read: Weight loss के लिए खाना छोड़ने से पहले जानिए और कई मिथक,जिसपर आंख मूंद आप करते हैं भरोसाब्रिलियंट इंटेलिजेंस : अक्टूबर में जन्मे बच्चों की इंटेलिजेंस लेवल कमाल की होती है. वे पढ़ाई-लिखाई में सबसे आगे होते हैं और नई चीजों को सीखने में बहुत तेजी से होते है. उन्हें समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने में आसानी होती है और वे अपने अद्भुत मनोबल के साथ हर मुश्किल का सामना करते हैं.
फ्रेंडली, दयालु और मददगार : अक्टूबर में पैदा हुए बच्चे बहुत ही फ्रेंडली होते हैं. वे दूसरों की मदद करने में बड़े ही दयालु होते हैं और अपने दोस्तों के लिए हमेशा उपस्थित रहते है. इन बच्चों के साथ रहना बेहद सुखद होता है, उनके शत्रु बहुत कम लोग होते हैं.
आकर्षक गुणों वाले अक्टूबर में पैदा हुए बच्चे अपने खास गुणों के साथ अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करते हैं. उनकी चार्मिंग प्रकृति, पॉजिटिविटी, और अद्वितीय इंटेलिजेंस उन्हें सफलता की ओर ले जाती है. इन बच्चों का दोस्तों के साथ अच्छा संबंध रहता है और उन्हें उनके परिवार और समाज में पसंद किया जाता है.
इस तरह, अक्टूबर में पैदा हुए बच्चों के खास गुण उन्हें अनूठा और महत्वपूर्ण बनाते हैं. इन बच्चों की आदर्श प्रकृति और उनकी सकारात्मक दृष्टिकोण का सही तरीके से संवाद किया जाना चाहिए, ताकि वे समाज में और भी बढ़े और खुद को साबित करें. इसलिए, अक्टूबर के महीने में पैदा हुए बच्चों के साथ आपका समय बिताना खुशियों और सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.
Also Read: बरगद की छांव हैं घर के बुजुर्ग, कुछ ऐसे मजबूत करें ग्रैंड पैरेंट्स के साथ अपने बच्चों का बॉन्ड