10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan Fasting Tips: सावन में महादेव को चढ़ाएं ये फलदार चीजें, व्रत के दौरान खुद भी करें सेवन

Sawan Fasting Tips: लोग पूरे साल सावन महीने का इंतजार करते हैं. इस पूरे महीने लोग महादेव की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इस बार सावन का महीना और भी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार सावन का महीना पूरे दो महीने तक चलने वाला है.

Sawan Fasting Tips: लोग पूरे साल सावन महीने का इंतजार करते हैं. इस पूरे महीने लोग महादेव की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इस बार सावन का महीना और भी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार सावन का महीना पूरे दो महीने तक चलने वाला है, ऐसे में लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करेंगे. इन उपायों में लोग व्रत-उपवास भी करते हैं. सोमवार के व्रत में फल खाए जाते हैं और फलों का ही भोग लगाया जाता है.

आज के लेख में हम आपको फलों के कुछ ऐसे व्यंजनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाना बहुत आसान है. आप इन पकवानों का भोग महादेव को भी लगा सकते हैं और बाद में व्रत के दौरान खुद भी इनका सेवन कर सकते हैं. इन सभी चीजों को बनाना बहुत ही आसान है. आइए बिना देर किए आपको कुछ ऐसे फलों से बने व्यंजनों के बारे में भी बताते हैं, जो खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं.

कुट्टू की पूड़ी या पराठा

फलाहार बनाने के लिए सबसे पहले कुट्टू की पूरी बनाने की तैयारी करें. अगर आपको पूरियां पसंद नहीं है तो आप परांठे भी बना सकते हैं.

उपवास आलू

सावन सोमवार के व्रत में व्रत वाले आलू जरूर बनाएं. इसे खाने से खाने का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. इस सब्जी में नींबू डालना न भूलें.

साबूदाना खिचड़ी

व्रत के दौरान साबूदाना खिचड़ी सबसे ज्यादा खाई जाती है. इसे बनाना बहुत आसान है और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. आप इसे महादेव को भी अर्पित कर सकते हैं.

कुट्टू का डोसा

यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. अगर आप पूरी या पराठे से कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो कुट्टू का डोसा बना सकते हैं.

एक प्रकार का अनाज पकौड़ी

व्रत के दौरान आप कुट्टू के पकौड़े धनिये की चटनी के साथ बनाकर खा सकते हैं और महादेव को इसका भोग भी लगा सकते हैं. चटनी के साथ इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.

साबूदाना खीर

व्रत के दौरान साबूदाने की खीर बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी. इसे खाने के बाद आपके परिवार वाले भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें