Back Pain: क्या ऑफिस में बैठे-बैठे आपके भी कमर में होता है दर्द? अपनाएं यह नुस्खा

Back Pain : ऑफिस में डेस्क पर लगातार काम करते-करते कई लोगों को अचानक पीठ और कमर में दर्द होने लगता है. अगर कमर दर्द दो से तीन दिन में ठीक न हो तो सावधान हो जाना जरूरी है.

By Shinki Singh | January 17, 2025 6:56 PM
an image

Back Pain: ऑफिस में लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करने से अक्सर कमर और पीठ में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है. यह समस्या कई कारणों से हो सकती है. जैसे लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठना, गलत तरीके से बैठना या तनाव और थकावट.अगर आप भी इस दर्द से परेशान हैं तो चिंता न करें हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.

नियमित करें व्यायाम

कमर और पीठ दर्द को कम करने के लिए नियमित व्यायाम बहुत फायदेमंद हो सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक कुछ आसान योगासन और स्ट्रेच से राहत मिल सकती है. यह आपके शरीर की लचीलापन को बढ़ाएगा और मांसपेशियों को मजबूत बनाएगा.

शारीरिक मुद्रा में बदलाव

ऑफिस में लंबे समय तक बैठे रहने से पीठ और कमर में दर्द होना आम है. गलत मुद्रा में बैठना भी इसका कारण बन सकता है. इसलिए जब आप कुर्सी पर बैठें तो सुनिश्चित करें कि आपकी रीढ़ की हड्डी सीधी हो और आपकी बैठने की स्थिति सही हो. इसके अलावा रात को सोते समय भी ध्यान रखें कि आपकी नींद की स्थिति सही हो ताकि कमर पर दबाव न पड़े.

also Read : आंवला का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक, जानिए साइड इफेक्ट्स

मानसिक स्थिति का भी रखें ध्यान

अगर आप तनाव या चिंता महसूस कर रहे हैं तो यह भी आपके पीठ और कमर के दर्द को बढ़ा सकता है. इसलिए मानसिक स्थिति का ध्यान रखना भी जरूरी है. सकारात्मक सोच और तनाव को नियंत्रित करने से आपको दर्द से राहत मिल सकती है.

पर्याप्त लें नींद

नींद और शरीर के दर्द के बीच गहरा संबंध है. विशेषज्ञों के अनुसार कम नींद से कमर और पीठ दर्द की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए रोजाना 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लें, ताकि आपकी मांसपेशियां और तंत्रिकाएं आराम कर सकें और शरीर दर्द मुक्त रहे.

Also Read : Curry leaves for controlling cholesterol : कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखने के लिए ऐसे खाएं करी पत्ता

Exit mobile version