9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Office Wear Idea: ऑफिस में इन LOOK के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें PHOTO

Office Wear Idea: वर्किंग महिलाओं के लिए ऑफिस में अच्छा दिखना भी एक चुनौती है. ऐसे में आप साड़ी, सूट के आलावा भी कई और स्टाइलिश कपड़ों में आपकी पर्सनालिटी बेस्ट हो सकती है.

Office Wear Idea: वर्किंग वूमन के लिए घर के साथ ऑफिस को संभालना बेहद कठिन है. ऐसे में महिलाओं के लिए हर रोज की सबसे बड़ी परेशानी होती है क्या पहुनूं जो आरमदायक और पर्सनालिजिट को चार चांद लगा दें. क्योंकि अपने ऑफिस में अच्छा दिखना न केवल आपको अपने सहकर्मियों से तारीफ दिलाता है बल्कि आपके आत्म-सम्मान को भी बढ़ाता है.

भारत में, पहले महिलाएं आमतौर पर काम करने के लिए साड़ी या सलवार सूट पहनना पसंद करती थीं, लेकिन अब स्टाइल कहें या ट्रेंड ये बदल चुका है. आज की भारतीय महिलाएं अपने ऑफिस लुक के साथ स्टाइलिश लुक को ज्यादा पसंद कर रही हैं. हम इस लेख के माध्यम से आपको कुछ ऑफिस लुक टिप्स दे रहे, जो आपकी ऑफिस वियर के लिए काफी मदद पहुंचा सकता है, इसके लिए आप प्रभात खबर के साथ बने रहें-

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 10

साड़ी (Saree) : साड़ी में एक महिला सुंदर, स्टाइलिश और पेशेवर दिखती है. साड़ी पहनने से आपकी पर्सनैलिटी में निखार आता है और साथ ही आप ट्रेंडी भी दिखेंगी.

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 11

कोर्ट पैंट (Casual Wear) कार्यालय में जींस की अनुमति है, तो आपको इसका लाभ उठाना चाहिए. आप सफेद शर्ट और काले ब्लेजर के साथ जींस की एक जोड़ी पहन सकते हैं. अपना सर्वश्रेष्ठ दिखने के लिए ऊंची एड़ी वाली सैंडल भी पहन सकते हैं.

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 12

प्लाजो पैंट्स और टॉप (Palazzo Pants and Blouse): पैंट्स और प्लाजो बेहद आरामदायक कपड़े हैं, ये जितना स्टाइस लुक देता है, उतनी ही कंफ्टेबल भी है. इसेक साथ आप साधारण फूट वियर या हाई हिल्स भी ट्राइ कर सकते हैं.

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 13

काली शर्ट (Black Suit): ऑफिस वियर के लिए सबसे बेस्ट है काली शर्ट या व्हाइट शर्ट. इससे आपका लुक बेहतर और अलग लगेगा. इसके साथ आप जूते पहन सकते हैं.

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 14

टॉप और पैन्ट (Formal Top with pant): आरामदायक कपड़ों की बात करें तो साधारण सी टॉप और जीन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे पहनना और कैरी करना बिल्कुल आसान होता है. इसके साथ आप जूते या साधारण सैंडल पहन सकते हैं.

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 15

कुर्ती और पैंन्ट (Kurti and Pants): ऑफिस में अगर जीन्स पहने की मनाही है तो आप कुर्ती और पैन्ट पहन सकते हैं. साथ में आप स्टॉल कैरी करें तो इससे आपके पर्सानिटी और बढ़ जाती है.

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 16

स्कर्ट (Skirts): अगर आप पैंट, जीन्स और प्लाजो पसंद नहीं करते हैं, तो आप लॉन्ग या स्कर्ट पहने. स्कर्ट के साथ आप लॉन्ग टॉप, शर्ट टॉप या फिर शर्ट भी कैरी कर सकते हैं.

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 17

कैजुअल बेस्ट (Casual Best): कैजुअल बेस्ट में आप ब्लेजर शर्ट या ब्लेजर टॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ड्रेस को ऑफिस वियर के लिए बेस्ट माना गय है. इसले लिए आपको गहरे रंग और चमकिले रंग से बचना चाहिए, इसके लिए हाई हिल्स की बेली का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Undefined
Office wear idea: ऑफिस में इन look के साथ दिखेंगे स्टाइलिश, देखें photo 18

सलवार सूट (Salwar Suit): सलवार सूट पहनने पर कोई भी महिला सुंदर दिखती है. सलवार सूट आप साधारण दिनों के साथ खास मौके पर भी पहन सकते हैं. आप सूती या पारंपरिक भारतीय हैंडलूम प्रिंट वाले सूट भी पहन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें