Oily Skin: ये होममेड फेस पैक ऑयली स्किन से दिलाएगा छुटकारा, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

Oily Skin: बेसन चेहरे पर जमा तेल को कम करके रोमछिद्रों को साफ करने में काफी मददगार साबित होता है. बेसन में मौजूद गुण त्वचा पर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं. बेसन त्वचा में किसी भी तरह के स्किन इंफेक्शन को होने से रोकने में काफी मददगार होता है.

By Bimla Kumari | July 29, 2024 5:10 PM
an image

Oily Skin: खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए स्किनकेयर बहुत जरूरी है. वहीं, इसके लिए हम कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट की मदद भी लेते हैं. हर स्किन टाइप अलग होती है. वहीं, अगर ऑयली स्किन की बात करें तो अगर चेहरे पर मौजूद रोमछिद्रों को समय-समय पर साफ न किया जाए तो ये आपकी खूबसूरती को खराब करने की वजह भी बन सकते हैं.

चेहरे पर मौजूद रोमछिद्र कई वजहों से गंदे हो जाते हैं जैसे बाहर मौजूद गंदगी और गलत खान-पान और गंदगी के लंबे समय तक जमा रहने की वजह से रोमछिद्र बंद भी हो सकते हैं. बता दें कि इन रोमछिद्रों को साफ करने के लिए आप बाहर से प्रोडक्ट खरीदने की जगह घर में मौजूद बेसन से बने स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल कैसे करें.

Oily skin: ये होममेड फेस पैक ऑयली स्किन से दिलाएगा छुटकारा, जानें कब और कैसे करें अप्लाई 5

आवश्यक सामग्री

  • बेसन
  • कच्चा दूध
  • शहद
  • खीरा

बेसन के फायदे

बेसन चेहरे पर जमा तेल को कम करके रोमछिद्रों को साफ करने में काफी मददगार साबित होता है. बेसन में मौजूद गुण त्वचा पर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं. बेसन त्वचा में किसी भी तरह के स्किन इंफेक्शन को होने से रोकने में काफी मददगार होता है.

also read: Devi Laxmi Names for Baby Girl: देवी लक्ष्मी के नाम…

also read: Sawan Vrat Diet Tips: डायट में शामिल करें ये सुपरफूड्स, उपवास के दौरान नहीं होगी कमजोरी

also read: Skin Pigmentation: उम्र के साथ बढ़ रही चेहरे की झाइयां? तो जायफल का ऐसे करें इस्तेमाल, पहले दिन से दिखेगा निखार!

कच्चे दूध के फायदे


यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन-ए भरपूर मात्रा में होता है. आपको बता दें कि कच्चा दूध त्वचा को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है.

Oily skin: ये होममेड फेस पैक ऑयली स्किन से दिलाएगा छुटकारा, जानें कब और कैसे करें अप्लाई 6

शहद के फायदे


एक अध्ययन में बताया गया है कि शहद त्वचा को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट करने के लिए काफी फायदेमंद है. साथ ही यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है. इससे आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स साफ होते हैं. शहद चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाए रखने में काफी मददगार साबित होता है.

खीरे के फायदे


खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर पोर्स के आकार को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं.

also read: Vastu Tips: स्वास्तिक बनाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

also read: Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया संकट के समय याद रखें ये 3 बातें, नहीं फसेंगे कभी

also read: Vastu Tips: रात में बेडरूम से बाहर निकाल दें ये चीजें, नहीं तो बुरे फसेंगे आप

इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Oily skin: ये होममेड फेस पैक ऑयली स्किन से दिलाएगा छुटकारा, जानें कब और कैसे करें अप्लाई 7


बेसन से स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में करीब 2 से 3 चम्मच बेसन डालें.
इसमें करीब 1 खीरा अच्छे से पीसकर डाल दें.
अब इसमें करीब 2 चम्मच शहद और 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं
इन सबको अच्छे से मिला लें
अपनी उंगलियों की मदद से स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं
ध्यान रहे कि स्क्रब को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें.
करीब 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें
इसके बाद कॉटन और साफ पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें
वहीं, आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Trending Video

Exit mobile version