19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Olympic Day 2022: आज है ओलंपिक दिवस,जानें कब,कैसे और किसने की थी इस दिन को मनाने की शुरुआत

International Olympic Day 2022: हर साल 23 जून के दिन ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. विश्व में पहला ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 को मनाया गया था.जिस अवसर पर आईओसी के अध्यक्ष सिगफ्रिड एडस्ट्रॉम ने दुनिया भर के युवाओं को एक संदेश दिया था.

International Olympic Day 2022: ओलंपिक दिवस हर साल 23 जून यानी आज मनाया जाता है. ओलंपिक दिवस खेल, स्वास्थ्य और एकजुटता का एक बड़ा जश्न है.साथ ही यह पूरी दुनिया को क्रियाशील बनाने और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने के लिए सभी को आमंत्रित करता है.पूरी दुनिया के सभी प्रतिभागी इस दिन को याद करते हैं, जिस दिन पेरिस के सोरबॉन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना की गई थी.

ओलंपिक दिवस की शुरुआत कब और किसने की?

विश्व में पहला ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 को मनाया गया था.जिस अवसर पर आईओसी के अध्यक्ष सिगफ्रिड एडस्ट्रॉम ने दुनिया भर के युवाओं को एक संदेश दिया था.पुर्तगाल, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, उरुग्वे, वेनेजुएला और बेल्जियम ने अपने-अपने देशों में ओलंपिक दिवस का आयोजन किया था.

ओलंपिक दिवस 2022 की थीम क्या है?

2022 में ओलंपिक दिवस की थीम एक साथ, एक शांतिपूर्ण विश्व के लिए है.साथ ही इसका सोशल मीडिया हैशटैग #शांति के लिए बढ़ाएंगे कदम और #OlympicDay है.

ओलंपिक दिवस लोगों को शांति से एक साथ लाने के लिए खेल की ताकत का जश्न मनाता है.ओलंपिक अभियान ने शांति और खेल को एक साथ लेकर चलने में एक लंबा सफर तय किया है ,और हर ओलंपिक खेल के दौरान ओलंपिक ट्रूस इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.

ओलंपिक दिवस पर लोग क्या करते हैं?

राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां ओलंपिक दिवस के कार्यक्रमों को लेकर काफी क्रिएटिव हो रही हैं. ताकि इससे सभी लोग जुड़ सके. उम्र, जेंडर सामाजिक पृष्ठभूमि या खेलने की क्षमता की परवाह किए बिना वो भी इसका हिस्सा बन सकें.

इस कार्यक्रम को कुछ देशों ने स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है

हर कोई ओलंपिक दिवस में शामिल हो सकता है और जब बहुत सारे लोग ओलंपिक दिवस पर कई तरह का काम कर रहे हैं तो क्यों न इसे जश्न का हिस्सा बनाया जाए. ओलंपिक दिवस रन का आयोजन कराते हैं. इनमें ओलंपिक की राजधानी लुसाने भी शामिल है, जहां से आईओसी जुड़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें