22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Onam Special Train: ओणम पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा

Onam Special Train: इस लेख में आपको ओणम स्पेशल ट्रेन से संबंधित जानकारी दी जा रही हैं, जिसमें आपको यह बताया जा रह है कि इस फैसले से किन-किन राज्यों को फायदा होगा और ये ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी.

Onam Special Train: दक्षिण भारत में मुख्य रूप से मनाया जाने वाला ओणम का त्योहार इस साल 6 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा, जिसे मनाने के लिए कई लोग अपने घर जाते हैं और इस दौरान रेल से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है. यात्रियों की इसी समस्या को कम करने के लिए दक्षिण रेलवे ने ओणम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस लेख में आपको ओणम स्पेशल ट्रेन से संबंधित जानकारी दी जा रही हैं, जिसमें आपको यह बताया जा रह है कि इस फैसले से किन-किन राज्यों को फायदा होगा और ये ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी.

किन-किन स्टेशनों को होगा फायदा?

ओणम स्पेशल ट्रेन से हुबली, केचुवेली और केरल को फायदा होगा. इस ट्रेन में एसी क्लास के साथ सामान्य कोच भी रहेंगे. इस ट्रेन में कुल मिलाकर 20 कोच रहेंगे, जिसमें 2 कोच सेकेंड एसी के, 4 कोच थर्ड एसी के और 2 सामान्य कोच भी शामिल रहेंगे. यह ट्रेन विशेष रूप से ओणम पर चलाई जा रही है, इसलिए यात्रियों को इसका फायदा केवल कुछ दिनों के लिए मिलेगा.

Also read: Karma Puja 2024: जानें कुवारी लड़कियां क्यों रखती है करमा का व्रत और क्या है इस पर्व से जुड़े रिवाज

Also read: Skin Care Tips: अगर चाहते हैं हमेशा जवां दिखना, तो आज से ही अपनी रूटीन में शामिल करें ये आदतें

किन-किन स्टेशनों पर है स्टॉप?

ओणम त्योहार पर चलाई जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन हावेरी, राणेबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, तुमकूर, चिकबनावर, एसएमवीटी, बेंगलुरु, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर. पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कायनकुलम और कोल्लम स्टॉप पर रूकेगी.

कब चलेगी ट्रेन?

ये स्पेशल ट्रेन जिसका नंबर 07333/07334 है, हुबली से कोचुवेली तक चलेगी. इस ट्रेन का नाम हुबली स्पेशल ट्रेन रखा है. ट्रेन नंबर 07333, 13 सिंतबर को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर हुबली से चलना शुरू होगी और अगली सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर कोचुवेली पहुंचा देगी.

Also read: Parenting Tips: अपने बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें