Onam Wishes & Quotes 2024: ओणम के लिए यहां से चुनें बधाई संदेश

Onam Wishes & Quotes 2024: अगर आप अपने परिवार से दूर रह रहें हैं तो नीचे कुछ ऐसे संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भेज कर इस त्योहार को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर सकते हैं.

By Tanvi | September 11, 2024 2:39 PM
an image

Onam Wishes & Quotes 2024: दक्षिण भारत का प्रमुख त्योहार ओणम इस साल 6 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक मनाया जाएगा. फसलों की अच्छी उपज के लिए मनाया जाने वाला यह त्योहार 10 दिनों तक चलता है, जिसमें विष्णु भगवान के वामन अवतार की पूजा की जाती है और खुशियां मनाई जाती हैं. यह त्योहार हस्त नक्षत्र से शुरू होकर श्रवण नक्षत्र तक चलता है. ओणम को लेकर कई कहानियां प्रचलित है, जिसमें से एक यह भी है कि यह त्योहार राजा बाली के सम्मान में मनाया जाता है, जो काफी दानवीर राजा थे. ओणम के इस त्योहार को लोग अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप अपने परिवार से दूर रह रहें हैं तो नीचे कुछ ऐसे संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भेज कर इस त्योहार को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर सकते हैं.

Credit-istock

ओणम पर्व के लिए शुभ संदेश ( Onam wishes in Hindi )

आइए मिलकर बनाएं ये ओणम का त्योहार
बाटें खुशियां मनायें त्योहार,
बड़ों को करें नमस्ते और छोटो को दें ढेर सारा प्यार.
मुबारक हो आपको यह ओणम का त्योहार.

ओणम का त्योहार सिखाता है खुश होकर जीवन बीताना,
दुख को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना.
मेरी कामना है आपके जीवन में भर जाएं ढेर सारी खुशियां,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Also read: Onam Special Train: ओणम पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा

Also read: Karma Puja 2024: जानें कुवारी लड़कियां क्यों रखती है करमा का व्रत और क्या है इस पर्व से जुड़े रिवाज

ओणम के साथ जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के खुले नए रास्ते,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
आपको और परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं.

ओणम है किसानी का त्योहार,
आपके घर हमेशा रहे अनाज का भंडार.
ओणम का त्योहार लाए खुशियां हजार,
आपके और हमारे बीच हमेशा रहे भरपूर प्यार.

Also read: Skin Care Tips: अगर चाहते हैं हमेशा जवां दिखना, तो आज से ही अपनी रूटीन में शामिल करें ये आदतें

ओणम के शुभ अवसर पर
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले
आपको और आपके पूरे परिवार को
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Trending Video

Exit mobile version