19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Optical Illusion: धुएं के बीच क्या आपको दिख रहा है चेहरा? 5 सेकंड के अंदर दें जवाब, बड़े-बड़ों ने खड़े किए हाथ

सवाल ये है कि इस फोटो में आपको धुआं दिखाई दे रहा है. इस धुएं में चेहरा छिपा हुआ है और आपको उसे ढूंढना है. 99% लोग इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं, आखिर ये खेल है ही दिमाग घुमाने वाला. अब देखते हैं कि आप धुएं में छुपे चेहरे को ढूंढ पाते हैं या नहीं.

ऑप्टिकल इल्यूजन दिमाग को झुकाने वाली छवियां हैं जो आपकी आंखों और मस्तिष्क की क्षमताओं का परीक्षण करती हैं. इतना ही नहीं, ये बहुत दिलचस्प होती हैं और अक्सर पाठकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं.

ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट

इसके अलावा, नियमित आधार पर ऑप्टिकल इल्यूजन चुनौतियों का अभ्यास संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाने में सहायक होता है. तो चलिए आज चेक करते हैं कि आपकी आंखें कितनी तेज हैं और आज इस खेल के कितने महारथ हैं.

अच्छे-अच्छों ने खड़े किए हाथ

सवाल ये है कि इस फोटो में आपको धुआं दिखाई दे रहा है. इस धुएं में चेहरा छिपा हुआ है और आपको उसे ढूंढना है. 99% लोग इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं, आखिर ये खेल है ही दिमाग घुमाने वाला. अब देखते हैं कि आप धुएं में छुपे चेहरे को ढूंढ पाते हैं या नहीं. अगर आप इस पजल को नहीं सुलझा पाए तो हम आखिर में इसका जवाब जरूर देंगे. चलिए तो आपका समय शुरू होता है अब.

5…..

4…..

3…..

2…..

1…..

0…..

टाईम आउट.

दिमाग पर थोड़ा जोर दें…क्या हो सकता है सही जवाब

अगर आप इस चुनौती को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने में सक्षम थे तो बधाई आपको कि आप एक शार्प ब्रेन प्लस शार्प विजन के मालिक हैं. आप अपने जीवन में तमाम भ्रमित करने वाली परिस्थितियों में भी एक सही जवाब खोज निकालते हैं और बजाय भटकने के आप सही नजरिए से पूरी एकाग्रता के साथ पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं.

Also Read: Optical Illusion: इस तस्वीर में आपको कितने ड्राइवर दिख रहे हैं? अगर आप हैं स्मार्ट तो 5 सेकंड में दें जवाब ये है इसका जवाब

कई बार तस्वीर देखने के बाद भी अगर आपको जवाब नहीं मिल रहा है तो एक बार शांत होकर फिर तस्वीर को देखें, लेकिन याद रखे समय सेकेंड्स में हैं. अब आप इस परीक्षण का वास्तविक जवाब जानने के लिए इस तस्वीर को देखें. इस तस्वीर थोड़ी तिरछी नजरों से देखेंगे तो आपको एक चेहरा दिखाई देगा. क्यों, था न ये बहुत ही मुश्किल.

Undefined
Optical illusion: धुएं के बीच क्या आपको दिख रहा है चेहरा? 5 सेकंड के अंदर दें जवाब, बड़े-बड़ों ने खड़े किए हाथ 2
लोगों के साथ करें शेयर

अगर आपको यह ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट वाकई रोचक लगा तो इसे अपने सहकर्मियों , दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और उनके भी आईक्यू का एक छोटा सा टेस्ट लीजिए. ऑप्टिकल भ्रम यानी आकर्षक छवियों में अगर वे जवाब समय सीमा में असली तस्वीर को खोज निकाले तो उनके नजरिए की तारीफ जरूर करिए.

Also Read: Optical Illusion: 10 सेकंड के अंदर बता दिया इस फोटो में है कितने सांप, तो आप हैं शत-प्रतिशत ‘GENIUS’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें