Loading election data...

Optical Illusion: कितनी तेज हैं आपकी आखें! 12 सेकेंड के अंदर Feir शब्द ढूंढकर दिखाएं

Optical Illusion: बार-बार तस्वीर देखने के बाद भी आपको अगर उत्तर नहीं मिल रहा है तो एक बार शांत होकर तस्वीर को देखें, क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो बार-बार देखने के बाद भी उत्तर नहीं दे पा रहे है तो वहीं कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने पहली ही नजर में उत्तर हासिल कर लिया है. उत्तर सबसे नीचे दिया गया है.

By Pritish Sahay | April 17, 2023 1:32 PM

Optical Illusion: जिस तरह कसरत करने से शरीर मजबूत होता है, उसी तरह जटिल सवाल हल करने से मानसिक विकास होता है. ऑप्टिकल इल्यूजन भी इसी तरह का एक माइंड एक्सरसाइज है. ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करने से दिमाग तेज होता है. इसी कड़ी में हम आज आपके लिए एक नए चैलेंज लेकर आएं हैं. जिसे आपको हल करना है.

आज हम आपके लिए जो पहेली लेकर आए हैं वो एक बहुत ही दिलचस्प तस्वीर के रूप में है. इस तस्वीर में आपको कई शब्द दिख रहे होंगे. तस्वीर में Fair शब्द कई बार लिखे दिख रहे होंगे, लेकिन इन्हीं शब्दों के बीच कहीं पर Feir लिखा है. आपको करना बस इतना सा काम है कि 12 सेकेंड के अंदर Feir शब्द को ढूंढकर निकालना है.

अगर आपकी निगाहे बाज से भी ज्यादा तेज है और दिमाग चीते सा भी तेज दौड़ता है तो यह आपके लिए चैलेंज कि आप 12 सेकेंड के अंदर तस्वीर में कहीं छुपा Feir शब्द को ढूंढ निकाले. अगर आप तय समय में ये कर पाये तो इसके कोई शक नहीं की आपका दिमाग और आंखें औरों की अपेक्षा ज्यादा तेज हैं.

लेकिन बार-बार तस्वीर देखने के बाद भी आपको अगर उत्तर नहीं मिल रहा है तो एक बार शांत होकर तस्वीर को देखें, क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो बार-बार देखने के बाद भी उत्तर नहीं दे पा रहे है तो वहीं कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने पहली ही नजर में उत्तर हासिल कर लिया है.

इस चैलेंज को अभी तक बहुत कम लोग हल कर पाएं हैं. 98 फीसदी लोग तय समय अवधि में जवाब नहीं दे पा रहे हैं. सिर्फ दो फीसदी लोगों ने ही 12 सेकेंड के अंदर इसका सही जवाब ढ़ूंढ़ निकाला है. अक्सर एक ही तरह के शब्द देखने से दिमाग और आंखों में उस शब्द की छवि बैठ जाती है. इसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है.

बहरहाल अगर आपको भी इसका उत्तर नहीं मिला है तो हम थोड़ा मदद कर देते है. स्टोरी के सबसे आखिर में इसका जवाब है. इस तस्वीर को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदार के बीच भी भेजकर उनके दिमाग और आंखों का टेस्ट ले सकते हैं. 

Optical illusion: कितनी तेज हैं आपकी आखें! 12 सेकेंड के अंदर feir शब्द ढूंढकर दिखाएं 2

Next Article

Exit mobile version