Loading election data...

कमाल है अगर आपका IQ तो 10 सेकेंड में बताएं इस तस्वीर में फूलों पर बैठी हैं कितनी तितलियां

Optical Illusion IQ Test : भ्रम जाल का ये खेल है ही दिमाग घुमाने वाला. इससे दिमाग की थोड़ी कसरत होती है और दिमाग भी तेज होता है. अगर आप भी मानते हैं कि आपका आईक्यू बहुत कमाल का है तो इस तस्वीर में 10 सेकेंड में खोज कर बताएं कि इसमें कितनी तितलियाँ छिपी हैं.

By Meenakshi Rai | January 27, 2024 8:50 PM
an image

Optical Illusion IQ Test : ऑप्टिकल इल्यूजन ऐसी छवियों को कहा जाता है जो आप के ब्रेन और आईसाइट की टेस्ट लेती हैं.ये तस्वीर ही ऐसी है कि अच्छे अच्छों का दिमाग घुमा दे. अब आपको भी इतने सारे फूलों को बढ़िया से देखकर 10 सेकंड में आपको खोजकर निकालना है कि कितने फूलों पर बटरफ्लाई बैठी हैं .

दरअसल ऑप्टिकल इल्यूजन ऐसी छवियों को कहा जाता है जो आप के दिमाग और आईसाइट की टेस्ट लेती हैं. वैसे तो ये बहुत ही दिलचस्प भी होती हैं और लोगों को बहुत ही अट्रैक्ट भी करती हैं. कई लोगों को ये ऑप्टिकल इल्यूजन वाले टेस्ट बेहद पसंद आते हैं और माना जाता है की इनसे लोगों की आईसाइट शार्प होती है.देखते हैं क्या आप भी उन 100 में से 2 की तरह बेहद ही शार्प आईसाइट वाले हैं या नहीं ? जो 10 सेकंड इस दिलचस्प पहेली का जवाब दे पाए.

10 सेकंड में इस सवाल का दें सही जवाब

100 में से मुश्किल से 1 या 2 लोग इस सवाल का सही जवाब 10 सेकंड में देने में कामयाब हो पाते हैं . तो देखते हैं क्या आप भी हैं उन सुपरफास्ट जीनियस के लिस्ट में शामिल हैं या नहीं. आप को बताना है कि इस तस्वीर में आप को कितने फूलों पर तितलियाँ दिखाई दे रही है? तो आप का समय शुरू होता है अब…

10…..

9…..

8…..

7…..

6…..

5…..

4…..

3…..

2…..

1…..

0…..

तो आप का समय समाप्त हुआ. अब हो जाएं रिलैक्स

कमाल है अगर आपका iq तो 10 सेकेंड में बताएं इस तस्वीर में फूलों पर बैठी हैं कितनी तितलियां 2
इन फूलों पर बैठी हैं 4 तितलियाँ

कई बार तस्वीर देखने के बाद भी अगर आपको जवाब नहीं मिल रहा है तो एक बार शांत होकर फिर तस्वीर को देखें, लेकिन याद रखे समय सेकेंड्स में हैं. अगर आप इस चुनौती को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने में सक्षम थे तो बधाई आपको कि आप एक शार्प ब्रेन प्लस शार्प विजन के मालिक हैं. अब आपको बात दें इन फूलों पर 4 तितलियाँ बैठी हैं.

अगर आपको यह ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट वाकई रोचक लगा तो इसे अपने सहकर्मियों , दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और उनके भी आईक्यू का एक छोटा सा टेस्ट लीजिए. ऑप्टिकल भ्रम यानी आकर्षक छवियों में अगर वे जवाब समय सीमा में असली तस्वीर को खोज निकाले तो उनके नजरिए की तारीफ जरूर करिए.

Also Read: Optical Illusion: इस तस्वीर में आपको कितने ड्राइवर दिख रहे हैं? अगर आप हैं स्मार्ट तो 5 सेकंड में दें जवाब Also Read: परेशानियां नहीं छोड़ रही पीछा ? बजरंग बली की इस चौपाई के पाठ से होगा चमत्कार, बरसेगा धन दूर होंगे दुख -दर्द
Exit mobile version