Orange Peel for Nail Whitening : संतरे के छिलके से हटाएं नाखूनों के पीले दाग, जानें आसान तरीका

Orange Peel for Nail Whitening : संतरे के छिलके से न केवल नाखूनों का रंग साफ होगा बल्कि यह नाखूनों की सेहत के लिए भी फायदेमंद रहेगा.

By Shinki Singh | January 13, 2025 6:43 PM

Orange Peel for Nail Whitening : अक्सर नाखूनों पर पीले दाग हो जाते हैं जिनसे छुटकारा पाने के लिए लोग बार-बार सैलून जाते हैं या नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि नेल पॉलिश सिर्फ अस्थायी समाधान होती है और इसके केमिकल आपकी नाखूनों को और नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन अब आपको सैलून जाने की जरूरत नहीं बस घर में संतरे का छिलके से करें घरेलू उपाय और पाएं चमकदार नाखून.

संतरे के छिलके में क्या है खास

संतरे के छिलके में साइट्रिक एसिड, विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं. ये तत्व नाखूनों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ नाखूनों पर पड़े पीले दागों को हटाने में मदद करते हैं.

Also Read :Eye Make up : फीका नहीं पड़ेगा काजल,एक जैसा रहेगा आईलाइनर,जानें कैसे

संतरे के छिलके का कैसे करें इस्तेमाल

  • सुखाए हुए छिलकों को मिक्सर में पीस लें.
  • अब एक कांच की शीशी में संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें. ध्यान रखें कि मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला.
  • इस मिश्रण को एक घंटे के लिए रखें.
  • अब इस मिश्रण में एक साफ ब्रश डुबोकर दाग लगे नाखूनों पर लगाएं.
  • दस मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर ब्रश से नाखूनों को हल्के हाथों से रगड़ें.
  • अंत में नाखूनों को गुनगुने पानी से धो लें.

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Next Article

Exit mobile version