20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Body shape के अनुसार पहनें आउटफिट, लगेंगी बला की खूबसूरत

अगर आपकी बॅाडी ऑवरग्लास शेप की है और आपको ये नहीं समझ में आता कि कौन से कपड़ों को कैसे स्टाइल करें तो ये हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स.

Body Shape Outfit Ideas: क्या शॉपिंग करते समय आपको कभी ऐसा महसूस हुआ है कि आपको कोई आउटफिट पसंद आई हो, लेकिन वह आप पर उतनी अच्छी नहीं लग रही जितना आपने सोचा था? कई बार बाॅडी शेप की वजह से कई आउटफिट आपको सूट नहीं करते हैं. ऐसी स्थिति में उदास ना हो बल्कि अपने बॅाडी शेप को पहचानें और अपने लिए बेहतरीन कपड़ों का चुनाव करें. अपने बॉडी शेप के अनुसार आउटफिट चुनकर, आप कॉन्फिडेंट और अट्रैक्टिव दिख सकते हैं.

बॉडी शेप क्या है

एक इंसान के शरीर का आकार मुख्य रूप से हड्डियों और मांसपेशियों से तय होता है. शरीर की रूपरेखा को बॉडी शेप या बॉडी टाइप के नाम से जाना जाता है. बॉडी शेप को समझने से हम यह जान सकते है कि हमारे ऊपर किस तरह के कपड़े अच्छे लग सकते हैं. बॉडी शेप मुख्य रूप से पांच प्रकार के होते है: ऑवरग्लास ब़ॉडी शेप, रेक्टेंगल ब़ॉडी शेप, एप्पल ब़ॉडी शेप, पीयर ब़ॉडी शेप, ओवल ब़ॉडी शेप. आज हम ऑवरग्लास बॉडी शेप के बारे में बात करेंगे.

ऑवरग्लास बॉडी शेप

ऑवरग्लास बॉडी शेप, इस तरह का आकार है जिसमें महिलाओं की चौड़ी बस्ट, पतली कमर और चौड़ी हिप होती है. सामान्य रूप से बस्ट और कमर का साइज एक समान होता है. फैशन इंडस्ट्री में इस बॉडी शेप की हमेशा से ही सराहना की गई है. इस प्रकार के बॉडी शेप पर ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो आपके कर्व्स को अच्छी तरह से उभार सकें.

ऑवरग्लास बॉडी शेप के लिए कैसे कपड़े चुने

कमर को उभारने वाले टॉप और ड्रेस: ऑवरग्लास बॉडी में कमर सबसे पतला होने के कारण ऐसे कपड़े आपके कर्व्स की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं, जो आपके कमर से बिल्कुल चिपके हुए होते है. बेल्ट, फिट-एंड-फ्लेयर और पेप्लम ब्लाउज जैसे कपड़े अपने आउटफिट में जोड़े, ये आपकी कमर की सुंदरता को बढ़ाता है.

अगर आपकी हाइट भी है कम, तो भूल कर भी ना करें इन कपड़ों को ट्राई; बिगड़ जाएगा लुक: Body shape के अनुसार पहनें आउटफिट, लगेंगी बला की खूबसूरत

बैगी ढ़ीले कपड़े से बचें

ऐसे ढीले-ढाले आउटफिट से बचें जो आपकी बॉडी शेप को छुपा सकता है, जैसे बैगी ड्रेस, ओवरसाइज टॉप आदि. ऐसे कपड़े चुने जो आपके लिए ज्यादा टाइट न हो और शरीर पर बिल्कुल फिट बैठे.

बस्ट को अट्रैक्टिव बनाने वाले कपड़े पहने

वी-नेक, बोट नेक, स्क्वायर नेक, स्वीट हार्ट नेक वाली ड्रेस और टॉप आपकी बस्ट को और आकर्षक बना सकता है. ये आपके कर्व्स को उभार कर आपको और अट्रैक्टिव लुक देता है.

Fashion Tips: जूते खरीदते वक्त इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो Personality में आयेगा निखार: Body shape के अनुसार पहनें आउटफिट, लगेंगी बला की खूबसूरत

कमर के पास अतिरिक्त कपड़े वाले ड्रेस से बचे

चूंकि आपका शरीर पहले से ही सुडौल है, इसलिए कमर के पास अतिरिक्त कपड़े वाले ड्रेस पहनने से बचें. ऐसे कपड़े की वजह से आप अपने असल वजन से अधिक भारी दिख सकती हैं.

बेल्ट का उपयोग करें

फ्लोई टॉप और ड्रेस पर बेल्ट लगाकर आप अपने कमर की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं. आउटफिट पर बेल्ट लगाने से आपकी कमर बेहद पतली और अट्रैक्टिव लगेगी है.

Trending Mehndi Designs: अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास, इन यूनिक मेहंदी डिजाइंस के साथ: Body shape के अनुसार पहनें आउटफिट, लगेंगी बला की खूबसूरत

इनपुट : तानिया डे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें