22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की महिला ने एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म, पहले भी हो चुका है ऐसा

पाकिस्तान की एक महिला ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया है. 6 बच्चों में से 5 बच्चे स्वस्थ्य है, जबकि 1 बच्चे की सांस लेने में दिक्कत के कारण मौत हो गई. वहीं, मामले की जानकारी के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जानें एक साथ जन्में बच्चों को क्या कहते हैं.

पाकिस्तान में एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. पाकिस्तान की एक महिना ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया है. ये खबर मिलते में लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी. कराची के कालापुल की रहने वाली महिला हिना जाहिद जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में 6 बच्चों को जन्म दिया. जिनमें से एक नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक सभी 5 बच्चे बिल्कुल स्वस्थ्य है. सभी बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. 5 बच्चों में 4 लड़के और एक लड़की है. जिन्हें थोड़ी सांस लेने में दिक्कत आने कारण उन्हें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में रखा गया है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

बताया जा रहा कि महिला का एक बच्चा पहले से था, वही महिला ने दूसरी बार में एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया. इससे पहले भी एक पाकिस्तान की महिला ने एक साथ 4 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. इसे लेकर प्राइवेट अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि उनके अस्पताल में अमरोत शरीफ नाम की एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया था जिसमें 4 लड़कियां और 1 लड़का था. उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा सभी बिल्कुल स्वस्थ्य थे, जबकि महिला के भाई ने बताया था कि शादी के 10 साल बाद उसकी बहन को ये खुशखबरी मिली.

Undefined
पाकिस्तान की महिला ने एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म, पहले भी हो चुका है ऐसा 3
कैसे पैदा होते हैं एक साथ कई सारे बच्चे

अक्सर ऐसे मामले सामने आते है कि दो से ज्यादा बच्चे कैसे पैदा होते हैं. आपको बातएं कि दो से ज्यादा बच्चे के जन्म को मल्टीपल बर्थ के नाम से भी जाना जाता है या दो जुड़वा बच्चों के जन्म लेने को ट्विंस भी कहते हैं, इसके अलावा 3 बच्चों के जन्म लेने पर उन्हें ट्रिपलेट कहा जाता है. इसी तरह जब कोई महिला एक साथ 6 बच्चों को जन्म देती है तो उसे सेक्स्टुपलेट कहते हैं.

Undefined
पाकिस्तान की महिला ने एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म, पहले भी हो चुका है ऐसा 4
Also Read: तीन बच्चों की जाने वाली है आंख की रोशनी, दुनिया की सैर पर निकला पूरा परिवार, जानें क्यों क्या है मल्टीपल प्रेग्नेंसी?

मल्टीपल प्रेग्नेंसी का मतलब एक महिला के गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे पल रहे होते हैं. अधिकतर मामलों में महिलाएं एक साथ दो या तीन बच्चें पैदा करती है, लेकिन ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महिलाओं ने एक ही बार में 3 से ज्यादा बच्चों को जन्म दिया है. सिंगल प्रेग्नेंसी की तुलना में मल्टीपल प्रेग्नेंसी में जच्चा और बच्चा को खतरा ज्यादा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें