Palmistry: हथेली की ब्रेसलेट लाइन में छिपा है इंसान के भविष्य का राज, इस तरह की जाती है आयु की गणना

Palmistry: हस्तरेखा विशेषज्ञों की मानें को हाथ की हर छोटी-बड़ी रेखा का अपना महत्व है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्रेसलेट लाइन का महत्व

By Shaurya Punj | January 4, 2023 8:43 AM

Palmistry: हाथों की रेखा से लोग अपनी किस्मत के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हाथ की प्रत्येक रेखा, उंगुलियों, नाखूनों आदि के माध्यम से जीवन के सुख सुविधाओं, नौकरी, उम्र एवं वैवाहिक जीवन समेत तमाम पहलुओं के बारे में बताया जाता है. हस्तरेखा विशेषज्ञों की मानें को हाथ की हर छोटी-बड़ी रेखा का अपना महत्व है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्रेसलेट लाइन का महत्व

जानें क्या है ब्रेसलेट लाइन

हाथ की हथेली और कलाई जहां पर जुड़ती है, वहां पर स्थित रेखा को ब्रेसलेट लाइन कहा जाता है. ब्रेसलेट लाइन को व्यक्ति की आयु से जोड़कर देखा जाता है. कहते हैं कि ब्रेसलेट लाइन जितनी होगी, उतनी ही व्यक्ति की उम्र होगी. ब्रेसलेट लाइन जितनी गहरी और स्पष्ट होगी, व्यक्ति की लाइफ उतनी ही हेल्दी होगी.

पुरुषों के बाएं हाथ तो महिलाओं के दाएं हाथ में होती है ब्रेसलेट लाइन

अगर आप पुरुष हैं तो ब्रेसलेट लाइन की जांच के लिए आप अपने बाएं हाथ को देखें. जबकि महिला के दाएं हाथ पर बनी ब्रेसलेट लाइन खुशियां दर्शाती है. आमतौर पर लोगों की हथेली में तीन ब्रेसलेट लाइन पाई जाती हैं. ऐसे में जिन लोगों की कलाई में चार ब्रेसलेट लाइन होती हैं उन्हें काफी खुश किस्मत समझा जाता है.

ऐसे में बनी रहती है परेशानी

कलाई की पहली रेखा इंसान के स्वास्थ्य के बारे में बताती है. अगर ये लाइन सीधी, साफ और कटी-फटी नहीं है तो इसका मतलब आपका स्वास्‍थ्य अच्छा रहेगा. जबक‌ि ऐसा न होने पर जीवन में स्वास्‍थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहेंगी.

इस तरह की जाती है आयु की गणना

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के हाथ में मणिबंध पर दो रेखाएं है तो उसकी उम्र 50 साल तक होती है. अगर मणिबंध में तीन रेखा होती है तो व्यक्ति की आयु 75 साल तक होती है.वहीं इन जातकों के हाथ में मणिबंध की चार रेखाएं होती है. वगह व्यक्ति काफी भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोगों को दीर्घायु माना जाता है.

ऐसे लोग होते हैं भाग्यशाली

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर मणिबंध में किसी तरह का स्वास्तिक चिन्ह, द्वीप जैसे शुभ निशान है तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. अगर किसी जातक की आयु रेखा, मस्तक रेखा और हद्य रेखा काफी गहरी और लंबी है तो समझ लें कि वह लंबी आयु तक जिएगा. अगर किसी जातक के हथेली में मणिबंध रेखा शनि पर्वत तक जाती है तो वह सबसे अधिक भाग्यशाली माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version