Palmistry: आपके हाथों के ये 3 निशान सौभाग्यशाली का है संकेत, विशेषज्ञ ने बताई ये खास बात

Palmistry : आपके शरीर पर चिह्नों के स्थान आदि के अनुसार अलग-अलग होते हैं. हाथ की हथेलियों पर कुछ ऐसे चिह्न होते हैं जो आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकते हैं.

By Bimla Kumari | June 3, 2024 11:09 AM

Palmistry : हस्तरेखा ज्योतिष के माध्यम से व्यक्ति के हाथ को देखकर उसके भविष्य के बारे में बताया जाता है. हस्तरेखा शास्त्र में माना जाता है कि आपके शरीर पर मौजूद रेखाएं किसी न किसी ग्रह से संबंधित होती हैं और ग्रह आपके जीवन पर अपने शुभ या अशुभ प्रभावों का संकेत देते हैं. ये प्रभाव रेखाओं के आकार, आपके शरीर पर चिह्नों के स्थान आदि के अनुसार अलग-अलग होते हैं. हाथ की हथेलियों पर कुछ ऐसे चिह्न होते हैं जो आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकते हैं. इस लेख में ज्योतिषाचार्य से ऐसे चिह्नों के बारे में विस्तार से जानिए-

हाथ पर ‘X’ का निशान होने का क्या मतलब होता है?


हाथ पर क्रॉस का निशान होना भी शुभ माना जाता है. हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि जिस व्यक्ति के हाथ पर क्रॉस का निशान होता है उसे जीवन में हमेशा किस्मत का साथ मिलता है. वहीं अगर क्रॉस का निशान गुरु पर्वत के नीचे मौजूद है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.

हाथ पर स्वस्तिक का निशान होने का क्या मतलब होता है?


हिंदू धर्म में स्वस्तिक को शुभ चिह्न माना जाता है. ऐसे में अगर आपकी हथेली पर यह चिन्ह बनता है तो यह आपके लिए बहुत ही सकारात्मक संकेत है. हथेली पर स्वास्तिक का चिन्ह बनना सौभाग्य का सूचक है. बुध और गुरु पर्वत के साथ अंगूठे के बीच में स्वास्तिक का निशान होने से व्यक्ति धनवान बनता है.

हाथ पर मछली का निशान होने का क्या मतलब है?


एक हथेली पर या दोनों हाथों को मिलाकर मछली का निशान होना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह निशान समृद्धि का प्रतीक है. अगर आपके हाथ पर भी यह निशान है तो यह इस बात का सूचक है कि आपको जीवन में बड़ी सफलता मिलेगी और आप ऊंचाइयों को छुएंगे. आपका जीवन खुशहाल रहेगा.

Next Article

Exit mobile version