पन्ना रत्न गहरे हरे रंग का होता है. बुध ग्रह की पीड़ा शांत करने के लिए पन्ना धारण करने की सलाह दी जाती है. इसे मरकत मणि, हरितमणि, एमराल्ड पांचू आदि नामों से जाना जाता है. हीरा और नीलम के बाद इसे तीसरा सबसे खूबसूरत रत्न कहा जाता है. पन्ना बेहद कीमती होता है.
पन्ना को कैसे पहचाना जाए:-
(1)पन्ना की असल पहचान करने के लिए लकड़ी पर रत्न को रगड़ने से इसकी चमक ओर अधिक खिलती है।
(2)यह मुलायम हरी घास की भांति होता है जिसके ऊपर पानी की बूंद रखने से बूंद उसी समान रहती है।
पन्ना के लिए राशि कौन सी उपयुक्त रहती है:-
मिथुन तथा कन्या राशि के जातकों के लिए पन्ना रत्न अत्याधिक लाभकारी माना जाता है
पन्ना पहनने के लाभ :-
(1)आप अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाते तो गुस्से पर काबू करने और मन में एकाग्रता बढ़ाने के लिए पन्ना का प्रयोग करना चाहिए.
(2)जो जातक व्यापार तथा अंकशास्त्र संबंधित कार्य कर रहें हों उनके लिए पन्ना लाभकारी साबित होता है.
(3)बुध ग्रह को स्मरण शक्ति और विद्या आदि का कारक माना जाता है. पन्ना धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है. छात्रों के लिए यह विशेष रत्न साबित होता है.
स्वास्थ्य लाभ के लिए पन्ना का प्रयोग –
-
माना जाता है कि पन्ना पौरुष शक्ति को बढ़ाता है
-
यह रत्न दमा के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए अत्याधिक लाभकारी माना गया है
-
मिर्गी के दौरे से पीड़ित रोगियों के लिए भी पन्ना लाभकारी माना जाता है
ज्योतिषी मत के अनुसार पन्ना बुधवार के दिन धारण करना चाहिए. पन्ना धारण करते समय मनुष्य को अपनी कुंडली में बुध की स्थिति पर भी ध्यान देना चाहिए. रत्न का वजन बेहद अहम होता है. कितने रत्ती का रत्न धारण करें, यह कुंडली का विश्लेषण कर सुनिश्चित करना चाहिए.
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847