हंसमुख और जिंदादिल इंसान हैं पराग अग्रवाल, जानें उनके जीवन से जुड़ी खास बातें
10 साल पहले जब पराग अग्रवाल ने ट्विटर जॉइन किया था उस समय शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि आने वाले समय में वो इसके सीईओ बनेंगे. लेकिन 10 साल में ट्विटर में रहकर उन्होंने साबित कर दिया कि उनमें गजब की क्षमता है. आज हम आपको बताते हैं पराग अग्रवार के बारे में सबकुछ.
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी के ट्विटर सीईओ का पद छोड़ने के बाद पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया गया है.
पराग अग्रवाल ने साल 2011 में ट्विटर जॉइन की थी. बतौर इंजीनियर उन्होंने ट्वीटर जॉइन की थी.
पराग अग्रवाल आईआईटी मुंबई के छात्र रहे हैं. उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पराग ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कंप्यूटर साइंस से एक और डिग्री लिया है.
पराग ट्विटर के अलावा माइक्रोसॉफ़्ट कॉर्पोरेशन और याहू के साथ भी काम कर चुके हैं.
Twitter CEO Parag Agarwalभारतीय नूल के पराग अग्रवाल फिलहाल अमेरिका में रहते है. सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में रहते हैं.