11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paramahansa Yogananda Quotes: आध्यात्मिक गुरु परमहंस योगानंद की जयंती पर यहां देखें उनके अनमोल विचार

Paramahansa Yogananda Jayanti 2023, Paramahansa Yogananda Quotes, suvichar, images, status, wishes,motivational status success stories in hindi: आध्यात्मिक गुरु परमहंस योगानंद का जन्म पांच जनवरी 1893 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में हुआ था. यहां देखें आध्यात्मिक गुरु परमहंस योगानंद के अनमोल विचार

Paramahansa Yogananda Quotes, suvichar, images, status, wishes, photos, motivational status success stories in hindi: परमहंस योगानन्द जी ही एकमात्र ऋषि हुए, जिन्होंने क्रिया योग को जन-जन तक पहुंचा दिया, जिसके माध्यम से आज एक सामान्य व्यक्ति भी उस परम सत्य को पाकर अपने जीवन को धन्य कर सकता है. आज यानी पांच जनवरी 1893 को उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में हुआ था. यहां देखें आध्यात्मिक गुरु परमहंस योगानंद के अनमोल विचार

Paramahansa Yogananda Quotes: हर क्षण में शांति से जियें

“हर क्षण में शांति से जियें और फिर

अपने परिवेश की सुंदरता को अनुभव करें.

भविष्य अपने आप सुदृढ़ हो जायेगा.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: जीवन में ख़ुशी रूपी

जीवन में ख़ुशी रूपी वर्षा अहंकार रुपी पहाड़ों पर

एकत्रित नहीं होती परंतु यह बड़े ही

आसानी से दयालु या उदार रूपी घाटियों में पहुंच जाती है.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: ईश्वर सरल है

“ईश्वर सरल है. अन्य सब कुछ जटिल है.

पृथ्वी के सापेक्ष जगत में निरपेक्ष

मूल्यों की आशा मत करो.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: आप इस धरती पर

“आप इस धरती पर आनंदित होने

और दूसरों को आनंदित करने आये हैं.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: क्या हीरा कम कीमती है

क्या हीरा कम कीमती है

क्योंकि वह कीचड़ से ढका है?

ईश्वर स्थायी आत्मा की सुंदरता को देखता है.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: चील-कौवे आसानी से

“चील-कौवे आसानी से हवा में उड़ सकते हैं.

शैतान पूर्व में भी है और पश्चिम में भी.

सच्चा मनुष्य वह है जो जो समाज में

सदाचार का पालन करते हुए रहता है

और क्रय-विक्रय करते हुए भी कभी

एक क्षण के लिए भी ईश्वर को नहीं भूलता है.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: आज मैं उन सभी लोगों को माफ

आज मैं उन सभी लोगों को माफ

कर दिया जिसने मुझे कभी गाली दिया था.

उन दोनों को, जो मुझसे प्रेम करते हैं

और जो मुझसे प्रेम नहीं करते,

मैंने प्रेम रूपी जल से उन सभी

प्यासे हृदयों को सीच दिया है.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: जब आप अकेले हो तो आप

जब आप अकेले हो तो आप अपनी सोच की पूरी

तरह जिम्मेदार हो और आप

अपनी सोच को केवल बदल सकते हो.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: आपको ईश्वर तक पहुँचने के लिए

“आपको ईश्वर तक पहुँचने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं है,

लेकिन आपको स्वयं द्वारा निर्मित उन दीवारों को तोड़ने के

लिए संघर्ष करना पड़ेगा जो आपको ईश्वर से दूर करते हैं.”

परमहंस योगानंद

Paramahansa Yogananda Quotes: भगवान की शक्ति तुम्हारे भीतर है

“भगवान की शक्ति तुम्हारे भीतर है

इसलिए जब आपका मन कहता है

की तुम इस काम नहीं कर सकता ,

तो उस विचार को कहो ‘बाहर निकलो!’

में यह काम कर सकता हूँ और यह हो सकता है

अगर आप अपने मन को तैयार रखो.”

परमहंस योगानंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें