Parenting Tips: आपकी इन गलतियों की वजह से भी बीमार पड़ते हैं बच्चे, सुधारा नहीं तो हो जाएगी देर
Parenting Tips: अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो आपको भूलकर भी इन गलतियों को करना चाहिए. आपकी ये गलतियां बच्चों के बीमार होने का कारण बन सकती है.
Parenting Tips: जब हमारे घर पर छोटे बच्चे होते हैं तो हमें उनका ख्याल तो रखना पड़ता ही है बल्कि साथ ही हमारे लिए खुद का ख्याल रखना भी बेहद ही जरूरी हो जाता है. कई बार हमारी एक छोटी सी गलती हमारे बच्चों के सेहत पर काफी बुरा असर डालती है. कई बार ऐसा भी होता है कि आपकी इन गलतियों या फिर गंदी आदतों की वजह से आपके बच्चे बीमार पड़ जाते हैं और आपको यह तक समझ में नहीं आता है कि आखिर बच्चे बीमार पड़े तो पड़े क्यों. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों या फिर गंदी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको समय रहते छुटकारा पा लेना चाहिए या फिर सुधार लेना चाहिए. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो इसका सीधा असर आपके बच्चे के सेहत पर पड़ सकता है.
जूतों को घर लेकर आना
आपको कभी भी बाहर पहनने वाले जूतों को अपने घर पर लेकर नहीं आना चाहिए. इन जूतों में सड़क में पाए जाने वाले बैक्टीरिया होते है और ये काफी ज्यादा गंदे भी होते हैं. अगर आपको आदत है बाहर पहनने वाले जूतों को घर पर रखने की या फिर कमरे में आकर बदलने की तो आपको इस आदत से जल्दी छुटकारा पा लेना चाहिए. घर के जो छोटे बच्चे होते हैं वे अपना अधिकतर समय इसी फर्श पर खेलते हुए बिताते हैं. ऐसे में जब फर्श गंदा होता है तो आपके बच्चे भी इसके सम्पर्क में आकर बीमार पड़ सकते हैं.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें
बैग और सूटकेस को बिस्तर पर रखना
कई बार ऐसा होता है कि हम बाहर कहीं से घूमकर आते हैं और अपने बैग या फिर ट्रॉली को लाकर बिस्तर पर रख देते हैं. बता दें ये बैग पूरे दिन सड़क पर लुढ़कते हैं और साथ ही इन्हें यहां-वहां भी रखा जाता है जिस वजह से इनमें बैक्टीरिया काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. यह भी एक कारण है जब आपके बच्चे इस बिस्तर पर सोते हैं या फिर खेलते हैं तो उनके बीमार पड़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
हाथों को बाहर से आकर न धोना
इस बात को एक आदत की तरह बना लें कि जब भी आप बाहर से आएंगे तो सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से जरूर धोएंगे. कई लोगों में यह आदत होती है कि वे बाहर से आते हैं और बिना साफ-सुथरा या फिर फ्रेश हुए ही अपने बच्चों को गोद में उठा लेते हैं या फिर उनके साथ खेलने लग जाते हैं. बाहर से आते हैं तो आपकी कई तरह की चीजों को छुआ होता है जिस वजह से आपके हाथों में बैक्टीरिया काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. इन बैक्टीरिया के संपर्क में आने की वजह से आपके बच्चे काफी जल्दी बीमार पड़ जाते हैं.
बाहर के कपड़ों को न बदलना
भले ही आप रोजाना धुले हुए कपड़े ही क्यों न पहनते हों लेकिन, जब आप शाम को घर आते हैं तो वह पूरी तरह से गंदे और बैक्टीरिया से भरे हुए बन जाते हैं. ऐसे में जब आप इन कपड़ों को पहनकर ही अपने बच्चों के संपर्क में आते हैं तो ये सभी बैक्टीरिया उसमें ट्रांसफर हो जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे बीमार न पड़े तो आपको अपनी इन आदतों में जितनी जल्दी हो सके सुधार कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे इन गलतियों की वजह से बन जाते हैं मां-बाप के दुश्मन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.