15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने पेरेंट्स में चोरी-चुपके बच्चे नोटिस करते हैं ये चीजें, आप भी जरूर जानें

Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बच्चे बिना कुछ कहे आप में नोटिस करते हैं. चलिए जानते हैं.

Parenting Tips: आपके बच्चों का मन या फिर कहें तो उनका दिमाग उन्हीं चीजों को एब्जॉर्ब करता है जिन्हें वह अपने आसपास होते हुए देखता है या फिर अनुभव करता है. जब बच्चे छोटे होते हैं तो वे किसी भी चीज को काफी तेजी से अपने अंदर समा लेते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे काफी ध्यान से या फिर काफी बारीकी से चीजों को देखते हैं या ऑब्जर्व करते हैं. आपके बच्चे उन चीजों को ज्यादा जल्दी सीखते हैं जिन्हें वह आपको करते हुए देखते हैं. चाहे वह आपका रहन सहन हो या फिर आपका ऐटिट्यूड. आप किस तरह से रहते हैं या फिर आपका व्यवहार दूसरों के प्रति कैसा है उसका काफी गहरा असर पड़ता है. यहीं कुछ ऐसी चीजें हैं जो जो आपके बच्चों के ग्रोथ, पर्सनालिटी, सोचने की शक्ति या फिर रिश्तों को निभानी की उनकी काबिलियत पर काफी असर डालता है. आज की यह आर्टिकल सभी पैरेंट्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिन बातों को आपके बच्चे चुपचाप नोटिस करते हैं और आपसे ही सीखते हैं.

माता-पिता एक दूसरे से कैसा बर्ताव करते हैं

छोटे बच्चे इस बात पर काफी गौर फरमाते हैं कि माता-पिता एक दूसरे से किस तरह से बर्ताव करते हैं. उनका एक दूसरे के तरफ क्या रवैया है. आपके बच्चे आप दोनों के रिश्ते को काफी बारीकी से ऑब्जर्व करते हैं. आपके बच्चे इस बात को भी काफी गहराई से नोटिस करते हैं कि आप दोनों आपस में बात किस तरह से कर रहे हैं, झगड़ों को कैसे सुलझा रहे हैं, आपसी प्रेम को किस तरह से दर्शा रहे हैं. आपके बच्चे भविष्य में अपने किसी भी रिश्ते को किस तरह से निभाएंगे उसका आधार इन्हीं बातों से तय होता है.

Also Read: Parenting Tips: सही पेरेंटिंग की तरफ बढ़ाएं एक कदम, 5 साल की उम्र से पहले अपने बच्चों को सिखाएं ये चीजें

Also Read: Parenting Tips: बच्चों के सामने मां-बाप कभी न करें ये गलतियां, आपस में हो जाती है दुश्मनी

आप किस तरह से खुद का ख्याल रखते हैं

बच्चे इस बात को भी काफी गहराई से नोटिस करते है कि उनके पैरेंट्स अपना ख्याल किस तरह से रख रहे हैं. वे इस बात को काफी गौर से नोटिस करते है कि आखिर उनके पैरेंट्स अपने शरीर का, तनाव का और अपने इमोशंस का किस तरह से ख्याल रखते हैं. आगे भविष्य में चलकर ये बातें उसके जीवन पर काफी गहरा असर डालने वाली हैं.

पैरेंट्स दूसरों के साथ कैसा बर्ताव कर रहे हैं

आप दूसरों के साथ कैसा बर्ताव कर रहे है इस बात का आपके बच्चों पर काफी गहरा असर पड़ता हैं क्योंकि वे काफी बारीकी से इस चीज को ऑब्जर्व करते हैं. आप किस तरह से अपने परिवार वालों, दोस्तों या फिर अजनबियों से बात-व्यवहार करते हैं इसका उनके जीवन पर भी काफी गहरा असर पड़ता है. आपके बच्चे दया और सहानुभूति आप से ही सीखते हैं. आप दूसरों से कैसे व्यवहार कर रहे हैं इस बात का इस बात का असर सोशल स्किल्स पर काफी ज्यादा पड़ता है.

Also Read: Parenting Tips: आपके बच्चे की ये आदतें उसके दिमाग को बनाती है कमजोर, दूसरों से रह जाता है पीछे

आप किस तरह से खर्चों को मैनेज करते हैं

आपके बच्चे इस बात पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं कि आप किस तरह से पैसों को मैनेज करते हैं या फिर पैसों को खर्च करते है. आर्थिक जिम्मेदारियों के बारे में वे इसी बात से सीखते हैं. आपके बच्चे पैसे बचाना और बजट बनाना भी आपसे ही सीखते हैं. आप किस तरह से पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका काफी गहरा असर आपके बच्चों पर पैसों को लेकर समझ और उसे खर्च करने की आदतों पर पड़ता है.

आप किस तरह से फैसले ले रहे हैं

बच्चे इस बात को काफी गौर से सीखते हैं कि उनके माता-पिता आखिर किसी भी चीज को लेकर फैसला किस तरह से ले रहे हैं. आप किस तरह से सोच रहे हैं, प्रॉब्लम्स को सुलझा रहे हैं या फिर किस तरह से चीजों के बीच चुनाव कर रहे हैं, इन बातों को भी आपके बच्चे काफी ध्यान से सीखते हैं.

Also Read: Parenting Tips: अपनी बेटी को रखना चाहते हैं सुरक्षित? जरूर सिखाएं ये बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें