Parenting Tips: बच्चे की परवरिश में न करें ये गलतियां, भविष्य हो सकता है खराब

Parenting Tips: इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि बच्चे की परवरिश के दौरान माता-पिता को कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये गलतियां बच्चे का भविष्य भी खराब कर सकती हैं.

By Tanvi | November 6, 2024 5:32 PM

Parenting Tips: हर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे की अच्छी परवरिश हो और इसके लिए हर माता-पिता जितना हो सके उतना प्रयास भी करते हैं, लेकिन बच्चे की परवरिश के दौरान माता-पिता से अनजाने में कई ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसका बुरा असर बच्चे के भविष्य पर पड़ता है, कई माता पिता को अपनी इन गलतियों का एहसास भी नहीं होता है. इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि बच्चे की परवरिश के दौरान माता-पिता को कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये गलतियां बच्चे का भविष्य भी खराब कर सकती हैं.

अपने आचरण पर दें ध्यान

छोटा बच्चा वही आचरण अपनाता है, जो वह अपने माता-पिता को करते हुए देखता है, इसलिए यह आवश्यक है कि अगर आपका आचरण खराब है यानी की आप ऊंची आवाज में बात करते हैं या आप बड़ों का सम्मान नहीं करते हैं, तो आप इसमें सुधार करें, क्योंकि इसका असर आपके बच्चे पर भी नजर आएगा और वह भी ऊंची आवाज में बातें करेगा और बड़ों का सम्मान नहीं करेगा.

भावनाओं को नजरअंदाज न करें

कई बार माता-पिता अपने बच्चे की भावना को नजरअंदाज कर देते हैं या उस पर गुस्सा हो जाते हैं, जिस कारण बच्चा अपनी भावनाएं अपने माता पिता के साथ बांटने से घबराता है उनके बीच दूरियां आने लगती हैं और भविष्य में इन दूरियों को कम कर पाना संभव नहीं होता है.

Also read: Parenting Tips: बच्चों को समझाएं इन चीजों का महत्व, भविष्य होगा उज्जवल

Also read: Parenting Tips: बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डालती है, माता-पिता की ये बातें 

सराहना करें

कई माता-पिता को अपने बच्चे से बहुत ज्यादा उम्मीद होती है, जिस कारण वह हमेशा उनसे ज्यादा कि अपेक्षा करते हैं और उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों पर उनकी सराहना भी नहीं करते हैं, इससे बच्चे का आत्मविश्वास कम हो जाता है और वह खुद को कम आंकने लगता है.

तुलना न करें

अपने बच्चे की दूसरे बच्चों से तुलना, एक ऐसी गलती है जो कई माता-पिता बच्चे की परवरिश के दौरान करते हैं. हर बच्चे की अपनी अलग क्षमता होती है और इस प्रकार की तुलना बच्चे के दिमाग पर बुरा असर भी डाल सकती हैं.

Also read: Parenting Tips: परीक्षा में आ रहे हैं कम नंबर? ये तरीके बनाएंगे बच्चे को टॉपर

Next Article

Exit mobile version