Parenting Tips: शिशुओं के सेहत और विकास के लिए उनकी मालिश करना काफी जरूरी होता है. अक्सर हम अपने बड़े-बुजुर्गों की बातों को मानकर अपने शिशुओं की मालिश उनके बताये तेलों से करने लगते हैं. लेकिन बता दें अगर आप भी अपने बच्चे की मालिश किसी भी तेल से कर देते हैं तो आपको आज ही ऐसा करना बंद कर देना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि आप जिस तेल का इस्तेमाल अपने शिशु पर कर रहे हैं उसका असर उसके सेहत पर काफी बुरा पड़ता है जिससे उसे नुकसान भी होता है. सिर्फ मालिश के लिए ही नहीं अगर आप अपने बच्चे को हाइड्रेटेड रखने के लिए भी इनमें से किसी एसेंशियल ऑइल का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ऑइल्स के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपको अपने शिशुओं की मालिश करने के लिए नहीं करना चाहिए.
सरसों के तेल का न करें इस्तेमाल
आपको अपने बच्चे की मालिश करने के लिए कभी भी सरसों के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि, इसे कई बार फायदेमंद तो माना जाता है लेकिन रेगुलर बेसिस पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. अगर आप रेगुलर बेसिस पर अपने बच्चे की मालिश सरसों के तेल से करती हैं तो उसे इरिटेंट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की समस्या हो सकती है. अगर आप अपने बच्चे की मालिश के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पहले एक डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें. सलाह लेकर आप अपने बच्चे को कई तरह की समस्याओं से बचकार रख सकेंगी.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे के निकलने लगे हैं दांत? भूलकर भी न करें ये गलतियां
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान कभी न करें ये गलतियां, बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल नुकसानदेह
अगर आप अपने बच्चे की मालिश करने के लिए ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल करती हैं तो इसका भी इस्तेमाल करना आपको बंद कर देना चाहिए। जब आप बच्चों की मालिश ऑलिव ऑइल से करने लगते हैं तो इससे उनके शरीर में ब्लड फ्लो काफी तेज हो जाता है. कई बार ऐसा होने की वजह से स्किन का रंग भी बदलने लगता है. आप डॉक्टर की सलाह के बाद कभी-कभी इस तेल का इस्तेमाल शिशु की मसाज करने के लिए कर सकते हैं.
किस तेल का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आप बच्चे की मालिश करने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. नारियल तेल के इस्तेमाल से आपके बच्चे की त्वचा मॉइस्चराइज्ड रहती है और साथ कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स से भी बची हुई रहती है. अपने बच्चे को महलाने के बाद आपको उसकी मालिश करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर बच्चे को स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो नारियल तेल के इस्तेमाल से पहले भी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के दिमाग पर पड़ता है बुरा असर, परवरिश के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां