10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: नवजात शिशुओं के बारे में क्या आप जानते हैं ये दिलचस्प बातें? अगर नहीं तो यहां जानें

Parenting Tips: अगर आप हाल ही में माता-पिता बने हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको नवजात शिशुओं के बारे में कुछ रोचक और मजेदार बातें बताने वाले हैं.

Parenting Tips: अगर आपके घर पर हाल ही में एक बच्चे का जन्म हुआ है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है. छोटे बच्चे जो होते हैं वे सिर्फ खुशियों की पोटली नहीं होते हैं बल्कि कई तरह की दिलचस्प बातों का भी भंडार होते हैं. ये दिखने में जितने क्यूट होते हैं उतने ही इनमें राज भी दबे होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको नवजात शिशुओं के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों. अगर नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप काफी कुछ पता चल जाने वाला है.

नवजात शिशुओं को आंसू नहीं आते

छोटे बच्चे हमेशा रोते रहते हैं. लेकिन, जब वे नवजात होते हैं तो चाहे वे कितना भी रो लें उनकी आंखों में पानी नहीं आता है. इसके पीछे एक मुख्य कारण यह है कि जब वे काफी छोटे होते हैं तो उनकी आंसू नलिकाएं अभी भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई होती है. जब बच्चे पैदा होते हैं तो उनकी आंखों में पानी आने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है.

Also Read: Parenting Tips: अपने गुस्साए हुए बच्चों को किस तरह करें शांत? जान लें समय में आएंगे काम

Also Read: Parenting Tips: इन मामलों में बेटे सिर्फ लेते हैं मां की मदद, पिता की नहीं पड़ती जरूरत

नवजात शिशुओं में होती हैं करीबन 300 हड्डियां

आपके होश उड़ जाएंगे यह बात जानकार कि नवजात शिशुओं में बड़ों की तरह 206 नहीं बल्कि करीबन 300 हड्डियां होती हैं. लेकिन आखिर ये हड्डियां जाती कहां हैं? बता दें इनमें से जो अधिकतर हड्डियां होती हैं वह कार्टिलेज की तरह होती हैं और जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं वैसे-वैसे ये हड्डियां आपस में जुड़ती चली जाती है.

नवजात शिशुओं में होते हैं 10,000 टेस्ट बड्स

अगर बात करें नवजात शिशुओं की तो उनमें करीबन 10,000 टेस्ट बड्स होते हैं. बड़ों से अगर तुलना की जाए तो यह काफी ज्यादा होता है. मजेदार बात यह भी है कि ये जो टेस्ट बड्स होते हैं वे सिर्फ इनके जीभ पर ही नहीं बल्कि गालों के अंदरूनी हिस्सों पर और ऊपरी हिस्से में भी होते हैं. इन टेस्ट बड्स की मदद से वे किसी भी स्वाद में बेहतर तरीके से अंतर पता कर पाते हैं. बता दें बच्चे जब छोटे होते हैं तो उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा मीठा खाने में लगता है.

Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चों से रोज जरूर पूछे ये 5 सवाल, घटेंगी दूरियां मजबूत होगा रिश्ता

पहली बार मुस्कराने में लगाते हैं समय

आह! जब नवजात शिशु मुस्कराते हैं वह भी बिना दांतों के तो यह जो नजारा होता है वह हमारे दिल को छू सा लेता है. लेकिन, बता दें छोटे बच्चों को पहली बार मुस्कराने में करीबन 6 से 8 हफ्तों का समय लग सकता है.

सांस लेना कर देते हैं बंद

इससे पहले कि आप घबरा जाएं आपको बता दें कि यह पूरी तरह से नार्मल है. छोटे बच्चे रुक-रुककर सांस लेते हैं. इस दौरान वे कई बार कुछ सेकंड्स तक रुक जाते हैं दोबारा सांस लेने से पहले. अक्सर जब वे सो रहे होते हैं तभी वे ऐसा करते हैं. अगर आपके बच्चे ज्यादा देर तक सांस रोककर रह जाते हैं तो ऐसे में आपको अपने मन की शांति के लिए डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करनी चाहिए.

Also Read: Parenting Tips: पैरेंट्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए बच्चे करते हैं ये हरकतें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें