23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने पैरेंट्स के मुंह से हर बच्चा सुनना चाहता है ये बातें

Parenting Tips: अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो ऐसे में आपको अपने बच्चों से कुछ बातें जरूर कहनी चाहिए. इन बातों को सुनकर आपके बच्चों को काफी अच्छा लगता है.

Parenting Tips: जब बात आती है पैरेंटिंग कि तो यह सिर्फ बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना-पीना या फिर रहने की सुविधा ही देना नहीं होता. पैरेंटिंग का यह भी मतलब होता है कि आप अपने बच्चे के साथ एक ऐसा बॉन्ड बनाएं जो आपके बच्चे के ओवरऑल इमोशनल वेलबींग के लिए फायदेमंद हो. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की है जिनके घर पर बच्चे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर बच्चा अपने पैरेंट के मुंह से जरूर सुनना चाहता है. इन बातों को अपने बच्चों से कहकर आप उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के साथ ही उनके साथ एक मजबूत रिश्ता भी कायम कर सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

मुझे तुमपर गर्व है

हर बच्चे को अपने माता-पिता से वैलिडेशन की चाहत होती है. जब आप उनकी तारीफ करते हैं या फिर उनसे कहते हैं कि, आपको उनपर गर्व है तो ऐसे में उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है. जब भी आप अपने बच्चे से कहें कि आपको उनपर गर्व है तो इसे काफी विशिष्ट रखने की कोशिश करें. उदहारण के लिए, मुझे इस बात पर काफी गर्व है कि, किस तरह से तुमने उस बुजुर्ग व्यक्ति की मदद की.

Also Read: Parenting Tips: अपनी मां से बच्चे सीखते हैं ये बातें, आप भी जानें

Also Read: Parenting Tips: आपके बच्चे क्यों भाग रहे पढ़ाई से दूर? कारण जान उड़ जाएंगे होश

हम तम्हारे साथ हैं

आपके बच्चों के लिए जीवन कई बार काफी कठिन और निराश कर देने वाली हो सकती है. ऐसे में जब उन्हें पता होता है कि हालात चाहे कुछ भी हों उसके पैरेंट्स उसके साथ खड़े हैं तो ऐसे में उन्हें एक सुकून का एहसास होता है. जब आप अपने बच्चे से कहते हैं कि आप हमेशा उनके साथ हैं चाहे हालात कुछ भी हो तो ऐसे में उन्हें चुनौतियों का सामना करने में काफी मदद मिल जाती है.

गलती करने में कुछ भी गलत नहीं

बच्चों में हेमशा यह डर रहता है कि उनकी गलती की वजह से उनके पैरेंट्स नाराज न हो जाएं. कई बार ऐसा होने की वजह से उन्हें तनाव भी होने लगता है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी हो आपको उन्हें इस बात का एहसास दिलाना चाहिए कि गलती करना सीखने की ही प्रक्रिया में शामिल है. जब आप ऐसा करते हैं तो वे रिस्क लेते हैं और नयी चीजें सीखने की कोशिश भी करते हैं.

Also Read: Parenting Tips: सर्दियों में आपके छोटे बच्चे नहीं पड़ेंगे बीमार, नहलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

हमें तम्हारे साथ समय बिताना अच्छा लगता है

शायद आप न जानते हों, लेकिन जब आप अपने बच्चों से कहते हैं कि आपको उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है तो ऐसे में उन्हें काफी खुशी मिलती है. बात चाहे गेम्स खेलने की हो या फिर मूवीज देखने की, बच्चों को अपने पैरेंट्स के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है. जब आप अपने बच्चे से कहते हैं कि आपको उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है तो आप दोनों का रिश्ता काफी मजबूत भी होता है.

मुझे तुमपर भरोसा है

जब बच्चों को यह पता चलता है कि उसके पैरेंट्स को उसपर भरोसा है तो ऐसे में उन्हें खुद पर संदेह नहीं रह जाता है. बात चाहे कुछ नया ट्राई करने की हो या फिर एक कठिन परिस्थिति से निकलने की, आपके सिर्फ ‘मुझे तुमपर भरोसा है’ कह देने से उसे काफी हिम्मत मिल जाती है.

Also Read: Parenting Tips: पैरेंट्स की इन गलतियों की वजह से खत्म हो जाता है बच्चे का आत्मविश्वास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें