13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने बच्चे को जरूर दें ये सीख, दूसरों के लिए बनेगा उदाहरण

Parenting Tips: अगर बचपन से ही बच्चे में सही आदतें आ जाती हैं तो ये आदतें उन्हें अच्छा इंसान बनाती हैं और भविष्य को संवारने में भी मदद करती है.

Parenting Tips: छोटे बच्चे बीज की तरह होते हैं उन्हें सही आदतों और संस्कार से सींच कर ही बड़ा और एक अच्छा आदमी बनाया जा सकता है. ये संस्कार माता-पिता के अलावा कोई और नहीं सिखा सकता है. अगर बचपन से ही बच्चे में सही आदतें आ जाती हैं तो ये आदतें उन्हें अच्छा इंसान बनाती हैं और भविष्य को संवारने में भी मदद करती है. इसके अलावा आपका बच्चा दूसरों के लिए उदाहरण भी बनेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये कौन-सी आदतें हैं जिसे हर मां-बाप को अपने बच्चे को सिखानी चाहिए.

Also Read: Parenting Tips : क्या आपका भी बच्चा नहीं खाता है खाना, करें यह उपाय

Also Read: Parenting Tips: कहीं बेटा-बहु घर से अलग न रहने लगे, मां-बाप जरूर सुधार लें ये आदतें

बड़ों का अभिवादन करना

माता-पिता को अपने छोटे बच्चे को बड़ों का अभिवादन करना सिखाना चाहिए, क्योंकि यह सकारात्मकता और आदर का प्रतीक माना जाता है.

गलती पर सॉरी बोलना सिखाएं

जब बच्चे से कोई गलती हो जाए तो उन्हें सॉरी बोलना सिखाएं. साथ ही अगर आपसे भी कोई गलती हो जाए तो तुरंत बच्चे से सॉरी बोल दें, क्योंकि यदि आप सॉरी बोलेंगे तो आपके बच्चे में भी यह शब्द घर कर लेगा और आगे चलकर उनके जीवन में बड़ा काम आएगा.

धन्यवाद बोलना सिखाएं

बच्चों को छोटी-छोटी बातों पर धन्यवाद बोलना सिखाना चाहिए. अगर बच्चा बचपन से ही यह सीख जाता है तो यह जीवन को सकारात्मकता प्रदान करता है. साथ ही दूसरों के लिए आपका बच्चा मिसाल की तौर पर भी गिना जाएगा.

दूसरों की मदद करने की भावना

मां-बाप को अपने बच्चों में परवाह और मदद करने की भावना का विकास करना चाहिए, क्योंकि बचपन से ही अगर उनमें दूसरों की मदद करने की भावना आ जाती है तो भविष्य में बहुत लाभदायक साबित होगा. अगर बच्चे को भी भविष्य में किसी तरह की मदद की जरूरत पड़ती है तो लोग आगे आएंगे.

इस भावना का भी करें विकास

इसके अलावा मां-बाप को बच्चों के सामने प्लीज बोलना चाहिए, क्योंकि जब बच्चा आपके मुंह से प्लीज शब्द सुनेंगा तो वह खुद ही सीख जाएगा और आप तो जानते हैं कि प्यार से बोला हुआ प्लीज शब्द हर काम को आसानी से करा सकता है.

Also Read: Parenting Tips: आखिर क्यों अपने पैरेंट्स की बातों को नहीं सुनते हैं बच्चे? जानें चौंकाने वाले कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें