Parenting Tips: जिद्दी बच्चे की पेरेन्टिंग में आपकी मदद करेंगे ये सकारात्मक तरीके

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे का स्वभाव भी जिद्दी किस्म का है और आपकी समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी परवरिश कैसे की जाए, तो इस लेख में आपकी मदद कर लिए कुछ पेरेन्टिंग टिप्स दिए गए हैं.

By Tanvi | September 10, 2024 6:15 PM

Parenting Tips: हर बच्चा एक दूसरे से काफी अलग होता है और बच्चे के इसी गुण के अनुसार उसके पालन पोषण के तरीके भी एक समान नहीं हो सकते हैं, बच्चे के गुणों और अवगुणों को ध्यान में रखकर माता-पिता को अपने पेरेन्टिंग के तरीकों में भी बदलाव करना पड़ता है. कुछ बच्चे बहुत सहज स्वभाव के होते हैं और इनकी परवरिश करना भी आसान होता है, लेकिन कुछ बच्चों का स्वभाव जिद्दी किस्म का होता है और इनकी परवरिश करने में भी माता-पिता को थोड़ी ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इनकी परवरिश सहज स्वभाव रखने वाले बच्चों की तुलना में अधिक सावधानी से करनी होती है. अगर आपके बच्चे का स्वभाव भी जिद्दी किस्म का है और आपकी समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी परवरिश कैसे की जाए, तो इस लेख में आपकी मदद कर लिए कुछ पेरेन्टिंग टिप्स दिए गए हैं.

Credit-istock

खेल के माध्यम से बातें समझाएं

अगर आपका बच्चा बहुत जिद्दी है और वह आपकी बातों को उतनी गंभीरता से नहीं लेता है, तो आप उसे अपनी बातें खेल के माध्यम से भी समझा सकते हैं. अगर आप उसे एकता का महत्व समझाना चाहते हैं तो कुछ ऐसा खेल सिखाएं जिसमें टीम वर्क बहुत बड़ी भूमिका निभाता हो.

खुद को शांत रखें

अगर आपका बच्चा जिद्दी है, तो उसके सामने आपको हमेशा शांति से ही पेश आना होगा, क्योंकि अगर आप उसके सामने शांति से पेश नहीं आएंगे तो उसकी जिद्द और बढ़ जाएगी और उसके व्यवहार में व्याकुलता के साथ क्रोध की भावना भी नजर आने लगेगी.

Also read: Vastu Tips: भूल कर भी अपने पर्स में ना रखें ये चीजें, बना सकती हैं आपको कंगाल

Also read: Chanakya Niti: व्यक्ति की बर्बादी का कारण बन सकती हैं, ये चीजें

बच्चों को ध्यान से सुनें

अगर आपका बच्चा जिद्दी किस्म का है तो, जब भी वह आपको कुछ बताने की कोशिश करे तो उसे बड़े ध्यान से और धैर्य के साथ सुनें ताकि आपको अपके बच्चे का नेचर कैसा है, इस विषय में ज्यादा अच्छी तरह से पता चल सके और आप यह अंदाजा लगा सकें कि ज्यादातर समय बच्चे की जिद्द का कारण क्या होता है और उस कारण को कैसे दूर किया जा सकता है या फिर उसकी जिद्द को और किन विकल्पों से पूरा किया जा सकता है.

उनकी जिद्द को बढ़ावा ना दें

अगर आप अपने बच्चे की जिद्द को कई बार बढ़ावा देंगे तो, उनकी यह आदत में शामिल हो जाएगा और उसे यह एहसास होने लगेगा कि उसकी जिद्द करने से उसे सब कुछ हासिल हो जाता है.

Also read: Hair Care Tips: जानिए किन गलतियों के कारण आपके बाल हो रहे हैं रूखे और बेजान

अन्य विकल्पों की तलाश करें

अगर आपको ऐसा लगता है आपका बच्चा जिस चीज की जिद्द कर रहा है, वह उसके लिए अच्छा नहीं है तो आपको ऐसे विकल्पों की तलाश करनी चाहिए, जो उनकी जिद्द को भी पूरा कर दें और उससे उनको कोई नुकसान भी ना हो. उदाहरण के लिए अगर आपके बच्चा, चॉकलेट खाने की जिद्द करता है, तो आप उसे ऐसा कुछ दे सकते हैं, जो उसे मीठा स्वाद दें लेकिन उससे चॉकलेट जितना नुकसान ना हो.

Also read: Parenting Tips: अपने बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

Trending Video

Next Article

Exit mobile version