Parenting Tips: बच्चों को अक्सर पिता से ही मिलती हैं ये खूबियां, आप भी जानें

Parenting Tips: हर बच्चे में उसके माता और पिता दोनों के ही जीन्स या फिर जेनेटिक्स होते हैं. लेकिन, बच्चे में कुछ ऐसी खूबियां भी होती हैं जो उसे उसके पिता से मिलती है.

By Saurabh Poddar | November 16, 2024 12:44 PM

Parenting Tips: जब एक बच्चे का जन्म होता है तो वह अपने माता और पिता दोनों के ही जेनेटिक्स के मिलने का एक खूबसूरत नतीजा होता है. बच्चे की कुछ खूबियां होती हैं जो उसके पिता पर जाती हैं, कुछ ऐसी खूबियां होती हैं जो उसके माता की क्वालिटीज पर निर्भर करती है. उद्धरण के लिए अगर बात करें तो आप एक नजर खुद पर ही डाल लीजिए. आपकी शरीर की कुछ चीजें आपके पिता पर तो वहीं, कुछ चीजें आपकी माता से मिलती होंगी. आज हम आपको कुछ ऐसी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बच्चे को अक्सर उसके पिता से जन्म के दौरान मिलती है. चलिए जानते हैं.

पिता से मिलती है ये खूबियां

जब बात बच्चे के बालों की होती है तो यह अक्सर उसके पिता पर ही जाते हैं. आपके बच्चे के बालों का टेक्सचर या फिर रंग कैसा होगा यह पूरी तरह से उसके पिता पर ही निर्भर करता है. अगर पिता के बाल काले, घने या फिर घुंघराले हैं तो ऐसे में संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है कि बच्चे के बाल भी बिलकुल वैसे ही होंगे.

Also Read: Parenting Tips: बच्चे में हो रही आत्मविश्वास की कमी? इस तरह करें उसकी मदद

Also Read: Parenting Tips: समय रहते अपने बच्चों से दूरियां करें कम, जानें क्या है कारगर तरीका

पैरों की लंबाई

बच्चे के पैरों का आकार या फिर लंबाई कैसी और कितनी होगी यह सीधे तौर पर उसके पिता पर निर्भर करता है. कई बार पर्यावरण की वजह से इसमें बदलाव की संभावना तो रहती है लेकिन, अक्सर जो जेनेटिक ब्लूप्रिंट होता है वह पूरी तरह से पिता के पैरों के आकार या फिर लंबाई पर निर्भर करता है.

आंखों का रंग

बच्चे के आंखों का रंग कैसा होगा यह पूरी तरह से उसके पिता के आंखों के रंग पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए अगर पिता की आंखें भूरी और मां की आंखें नीली हैं तो ऐसे में बच्चे की आंखें भी पिता पर ही जाने की संभावना ज्यादा होती है.

Also Read: Parenting Tips: आपके बच्चे के भविष्य को खतरे में डालती हैं आपकी ये गलतियां

लंबाई

बच्चे की जो लंबाई होती है वह कई तरह की अहम बातों पर निर्भर करती है. लेकिन, इसमें भी जो सबसे बड़ा हाथ होता है वह पिता के जेनेटिक्स का ही होता है. ऐसे में अगर पिता की लंबाई ज्यादा है तो बच्चा भी उन्हीं की तरह लंबा होगा.

पिता जैसे दांत

एक बच्चे का दांत या फिर उसके दांतों का आकार कैसा होगा अक्सर यह उसके पिता पर निर्भर करता है. अगर बच्चे के दांतों में कैविटीज है तो भी यह उसके पिता पर ही निर्भर करता है. ऐसे में अगर पिता के दांत साफ और स्वस्थ हैं तो बच्चे के दांत भी वैसे ही होने की संभावना रहती है.

Also Read: हर किसी की पीछे छोड़ आगे बढ़ेगा आपका बच्चा, इन चीजों की डालें आदत

Disclaimer: जेनेटिक्स एक काफी बड़ा क्षेत्र है जिसपर अभी भी अध्ययन किया जा रहा है. ऐसे में बच्चे की ये खूबियां उसके पिता पर ही जाएंगी यह बात बिलकुल नहीं हैं. कई बार इसमें बदलाव भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version