Loading election data...

Parenting Tips: अपने बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए अपनाएं ये आदतें

Parenting Tips: अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे का आने वाला जीवन उज्जवल रहे और वो अपने सारे कामों को अच्छी तरह मैनेज कर पाए तो आपको अपने बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाना पड़ेगा, इसके लिए आप ये आदतें उनमें शुरू से डाल सकते हैं.

By Pushpanjali | June 16, 2024 4:55 PM

Parenting Tips: जीवन में अनुशासन का महत्व बहुत अधिक है और किसी व्यक्ति द्वारा अनुशासन को अपनाने में बहुत अधिक समय लगता है, इसलिए बचपन से ही बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाना, उनकी भविष्य में बहुत मदद कर सकता है. इसकी शुरुआत छोटी छोटी चीज़े उन्हें खुद करने देने से की जा सकती है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरे व्यक्ति पर उनकी निर्भरता कम होती है. नीचे कुछ ऐसी ही आदतें दी गई हैं, जो उन्हें अनुशासित बनाएंगी.

खुद का बिस्तर बनावनें से करें शुरुआत

अपने बच्चों को सुबह उठने और रात में सोने जाने से पहले अपना बिस्तर खुद बनानें को कहें. ऐसा करने से अपने काम के प्रति उन्हें ज़िम्मेदारी का एहसास होगा और वे अनुशासित बनेंगे.

अपना होम वर्क खुद करने के लिए प्रेरित करें

बच्चों को अपना होम वर्क खुद करने को कहें साथ ही उनके पढ़ने का समय भी निश्चित कर दें इससे उनके दिनचर्या में शामिल सभी काम समय पर हो जाएंगे.

Also Read: Parenting Tips: क्या आपका बच्चा गुस्से में चीखता और चिल्लाता है? इस तरह करें उसे शांत

समय सारणी बनाने को कहें

बच्चों को अपने पूरे दिन के कामों के लिए हर दिन सोने से पहले एक नई समय सारणी बनाने को कहें इससे उनको काम समय पर शुरू और समय पर खत्म करने की आदत बनेगी.

अपना बैग खुद पैक करने की आदत डालें

बच्चों में अपना बैग खुद पैक करने की आदत डालें, ऐसा करने से उनमें अपनी वस्तुओं को खुद से व्यवस्थित रखने का गुण आएगा.

Also Read: Parenting Tips: स्वस्थ दिमाग के लिए पानी पिएं बच्चे; लेकिन कितना? यह भी जानना जरूरी

पॉकेट मनी सीमित दें

पॉकेट मनी सीमित रखने से उन्हें पैसे के महत्त्व के बारे में पता चलेगा और छोटी उम्र से ही उन्हें मनी मैनेजमेंट की भी ट्रेनिंग मिल जाएगी.

Also Read: Parenting Tips: बच्चों के झूठ बोलने की आदत को न करें अनदेखा, ऐसे सिखाएं सच बोलना सिखाएं

Next Article

Exit mobile version