Parenting Tips: अपने बच्चों को जंक फूड से रखें दूर, जानें क्या है तरीका
Parenting Tips: अगर आपके बच्चे बाहर का जंक फूड खाना पसंद करते हैं तो हो सकती है स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, इस स्टोरी में पढ़ें कैसे अपने बच्चों को रखना है बच्चों को जंक फूड से दूर.
Parenting Tips: अक्सर बच्चों में देखा जाता है कि वे हर वक्त जंक फूड खाने की इच्छा जाहीर करते रहते हैं जिस कारण हर बार उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ जाता हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे भी जंक फूड खाने की जिद्द करते हैं तो ये स्टोरी आपके काम आएगी. इस स्टोरी में हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को जंक फूड खाने से रोक सकते हैं.
बच्चों के मनपसंद डिश बनाएं
अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा जंक फूड खाने से दूर रहें तो आप घर में ही उनके पसंद का स्वादिष्ट भोजन बना सकती हैं. ध्यान रहें, कि आपका बच्चा घर में ही हेल्दी खाना खाएं.
यूनिक तरीके से फूड की प्लेटिंग करें
बच्चों को खाना परोसने से पहले आप उसे अच्छी तरह से खाने के प्लेट को सजा दें जिससे प्लेट यूनिक दिखेगा और बच्चे भी मन से भोजन कर पाएंगे. कोशिश करें, कि शाम के वक्त आप उन्हें स्वादिष्ट स्नैक्स बना कर खिलाएं.
भोजन के लिए समय निर्धारित कर लें
अगर आप अपने बच्चे को स्वस्थ रखना चाहती हैं तो भोजन के लिए एक टाइम टेबल बना लें. अगर आप आपके बच्चे को बाहर का खाना बहुत पसंद है तो आप कोई एक दिन निर्धारित कर सकती है जिस दिन आपका बच्चा बाहर का खाना खा सके.
कम मात्रा में भोजन दें
अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा भरपेट भोजन करें तो उसे एक ही बार में ही भोजन न परोसे इस से बच्चे खाना अधूरा छोड़ सकते हैं. ध्यान दें, कि आप अपने बच्चे को थोड़े-थोड़े मात्रा में हेल्दी भोजन खाने को दें.
अलग-अलग डिश खिलाएं
अगर आप हर रोज एक ही डिश बच्चे को खिलाएंगी तो इससे बच्चे बोर हो जाएंगे. कोशिश करें, कि बच्चों को अलग अलग स्वादिष्ट भोजन खिलाएं.