13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने बच्चों से इस तरह गहरा करें रिश्ता

Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के साथ रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं.

Parenting Tips: हर माता पिता चाहते है कि उनके और उनके बच्चों के बीच रिश्ते में कभी भी कोई खटास न आये. वे हमेशा चाहते हैं कि यह जो रिश्ता है वह हमेशा मजबूत बना रहे. बता दें कोई भी जो रिश्ता होता है वह न अचनाक से मजबूत होता है और न ही कमजोर. इसे मजबूत बनाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है और यह रिश्ता कमजोर भी कई कारणों से हो सकता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए हैं जिनके बच्चे अभी किशोरावस्था में हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के साथ अपने इस रिश्ते को मजबूत बना सकेंगे. तो चलिए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

उनके पैशन में बने भागीदार

अगर आप अपने बच्चों के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उनके रूचि या फिर शौक में हिस्सा लेना चाहिए. यह चाहे स्पोर्ट हो या फिर म्यूजिक हो, गेमिंग हो या फिर आर्ट हो. इनेक शौक में पार्टिसिपेट कर और इन्हें सपोर्ट कर आप इनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं.

Parenting Tips: इन तरीकों से मजबूत होता है मां और बच्चे का संबंध

Parenting Tips: जनिए अपने बच्चों को स्मार्ट बनाने के उपाय

Parenting Tips: अपने बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए अपनाएं ये आदतें

खुलकर बात करने की दें आजादी

कोशिश करें कि आप एक ऐसे एनवायरनमेंट की रचना करें जहां आपके बच्चे खुलकर बात कर सकें और अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकें. उनमें इस बात का डर नहीं होना चाहिए कि कोई उन्हें जज करेगा या फिर उन्हें गलत समझेगा. उनकी बातों को ध्यान से सुनें. बता दें यह कतई जरूरी नहीं है कि आप उनकी बात मान ही लें. लेकिन, उन्हें खुलकर अपनी बात रखने की आजादी जरूर दें.

ध्यान से सुनें उनकी बातें

जब आपके बच्चे बात कर रहे हों तो उनकी बातों को काफी ध्यान से सुनें. ध्यान भटकाने वाली चीजें जैसे कि टीवी या फिर कुछ और चीजें अगर हैं तो उन्हें दूर कर दें. आपके बच्चों को यह महसूस होना चाहिए कि आप उनकी बातों को सुनने में दिलचस्पी रखते हैं. उनकी बातों को सुनें, सर हिलाएं और आंखों में देखने की कोशिश करें.

Parenting Tips: बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के 6 सुनहरे नियम, अभी से करें फॉलो

आत्मनिर्भर बनने का मौका दें

किशोरावस्था में बच्चे खुद अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. ऐसे में आपको उन्हें पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनने का मौका देना चाहिए. वे जो भी फैसला लेना चाहते हैं इनमें उनकी सहायता करें और उन्हें सपोर्ट करें. यह बात ध्यान में रखें कि बच्चे अपनी गलतियों से ही सीखते हैं. उन्हें सभी चीजों की आजादी दें लेकिन उनका ध्यान भी बराबर तरीके से रखें.

उनके दोस्तों को एक्सेप्ट करें

किसी भी बच्चे के जीवन का एक काफी महत्वपूर्ण हिस्सा उसके दोस्त होते हैं. उनके दोस्त उनकी मदद सामजिक डेवलपमेंट में करते हैं. उनके दोस्तों को एक्सेप्ट करना किसी भी माता-पिता के लिए काफी जरुरी हो जाता है. अगर आपके बच्चे के दोस्त उसे बुरी संगती में लेकर जा रहे है तभी रोक-टोक लगाएं. अपने बच्चों के दोस्तों को अपने घर बुलाएं और इस बात का अंदाजा लगाने की कोशिश करें कि आखिर वे हैं कैसे.

Parenting Tips: स्वस्थ दिमाग के लिए पानी पिएं बच्चे; लेकिन कितना? यह भी जानना जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें