18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: पढ़ाई करने में नहीं लगता बच्चे का मन? अपनाएं ये टिप्स

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे का मन पढ़ाई में लगवा सकते हैं.

Parenting Tips: आज के समय में बच्चों को पढ़ाई करवा पाना अपने आप में एक अलग टास्क है. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चो का ध्यान भटकाने के लिए आज कल उनके घर में ही कई तरह की चीजें रखी हुई मिल जाती है. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी पढ़ाई करने के दौरान नखरा करता है या फिर उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे का फोकस पढ़ाई के तरफ लगवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में जानते हैं.

एनवायरनमेंट

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सही तरीके से पढ़ाई करे तो ऐसे में आपको उसके लिए एक सही पर्यावरण का चुनाव करना चाहिए. बच्चों के लिए हमेशा एक शांत पर्यावरण का ही चुनाव करें और उसे सही तरीके से व्यवस्थित रखें. कोशिश करें कि जिस रूम में वह पढाई कर रहा उसमें सही तरह से रोशनी आ रही है या नहीं. एक ऐसे चेयर या फिर टेबल का इस्तेमाल करें जिसमें वह काफी आरामदायक हो. इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस रूम में पढ़ाई कर रहा है वहां से स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल न करें या फिर उस कमरे में न रखें.

Parenting Tips: बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के 6 सुनहरे नियम, अभी से करें फॉलो

Parenting Tips: अपने बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए अपनाएं ये आदतें

Parenting Tips: स्वस्थ दिमाग के लिए पानी पिएं बच्चे; लेकिन कितना? यह भी जानना जरूरी

टाईम मैनेजमेंट

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई करे तो ऐसे में वह किस समय पढ़ाई करता है इस बात का भी काफी ध्यान रखना चाहिए. उनके लिए रोज छोटे-छोटे टार्गेट्स सेट करें. जब भी आपका बच्चा 1 घंटे तक की पढ़ाई करता है तो उसे कम से कम 10 मिनट तक का ब्रेक लेने दें. इस बात का ध्यान रखें कि आपका बच्चा 7 से 8 घंटों की नींद लें. केवल यहीं नहीं, बैलेंस्ड डाइट लेना भी आपके बच्चे लिए काफी ज्यादा जरूरी है.

मेंटालिटी

हमेशा पॉजिटिव रहें और अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें. हमेशा अपने टार्गेट्स को ध्यान में रखें. अगर आप कोई भी टारगेट को अचीव कर लेते हैं तो खुद को तोहफा दें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके फोकस में काफी सुधार हो जाता है. अगर आपको किसी से भी मदद लेनी है तो इसे लेने में झिझके नहीं.

Parenting Tips: क्या चीनी आपके बच्चों को बनाती है हाइपरएक्टिव? जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें