21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: इन मामलों में बेटे सिर्फ लेते हैं मां की मदद, पिता की नहीं पड़ती जरूरत

Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे हालातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन हालातों में बेटे सिर्फ अपनी मां से ही मदद मांगते हैं.

Parenting Tips: मां और बेटे के रिश्ते के बीच जो रिश्ता होता है वह सबसे ज्यादा पवित्र तो होता ही है बल्कि इसके साथ ही इसमें किसी भी तरह की कोई खोट या फिर शर्त नहीं होती है. यह जो रिश्ता होता है वह काफी ज्यादा गहरा होता है. यहीं कारण है कि बेटे जब भी किसी तरह की मुसीबत में फंसते हैं तो सबसे पहले अपनी मां के पास ही पहुंचते हैं मदद के लिए. उन्हें भरोसा होता है कि वे जिस हालात में फंसे हैं उससे सिर्फ उसकी मां ही बाहर निकाल सकती है. इन हालातों में वे आंखें बंद करके अपनी मां पर भरोसा करते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे हालातों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे निपटने के लिए बेटे सिर्फ अपनी मां से ही मदद मांगते हैं.

जब भूख लगती है

बेटों को जब भी भूख लगती है या फिर उन्हें कुछ खाने का मन करता है तो ऐसे में वे सबसे पहले अपनी मां के पास ही पहुंचते हैं. उन्हें पता होता है कि उनकी मां दुनिया की बेस्ट शेफ हैं और उन्हें सबकुछ बनाना आता है. केवल यहीं नहीं, बेटों को जब भी केयर या फिर देखभाल की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में भी वे अपनी मां के पास ही जाते हैं.

Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चों से रोज जरूर पूछे ये 5 सवाल, घटेंगी दूरियां मजबूत होगा रिश्ता

Also Read: Parenting Tips: बच्चे अपने पैरेंट्स में नोटिस करते हैं ये चीजें, सीखते हैं जीवन के गुण

इमोशनल सपोर्ट की जरुरत पड़ने पर

बात चाहे स्कूल में एक बेकार दिन की या फिर उनका दिल टूटा हो, बेटे सबसे पहले अपनी मां के पास ही जाते हैं. अपनी मां से बात करके उन्हें एक आराम का एहसास होता है. कई बार सिर्फ मां के सिर्फ गले लगने से उन्हें हर मुसीबत से बाहर निकलने की ताकत मिल जाती है.

पार्टी प्लानिंग करने के लिए

बेटे जो होते हैं वे पूरी तरह से अपनी मां पर ही निर्भर रहते हैं जब उन्हें किसी भी तरह का कोई जश्न प्लान करना होता है. बात चाहे बर्थडे पार्टी प्लान करने की हो या फिर सरप्राइज प्लान करने की, बेटे सिर्फ अपनी मां से ही मदद मांगते हैं. उन्हें पता होता है कि उनकी मां की रचनात्मकता इस इवेंट और और भी ज्यादा खास बना देंगी.

Also Read: Parenting Tips: पैरेंट्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए बच्चे करते हैं ये हरकतें

मुसीबतों से निकालना

बात चाहे शर्ट के टूटे हुए बटन को सिलने की हो या फिर घर की अन्य कोई भी परेशानी, एक बेटा सबसे पहले इन्हें ठीक करने के लिए अपनी मां के पस्स ही जाता है. उन्हें पता होता है इस तरह की हर समस्या से सिर्फ उनकी मां ही उन्हें बाहर निकाल सकती हैं.

जीवन से जुड़े निर्णय लेने में

जब भी बेटों को अपने जीवन से जुड़ा कोई भी फैसला लेना होता है वे सबसे पहले अपनी मां के पास ही जाते हैं. बात चाहे दोस्ती की हो या फिर रिलेशनशिप की, हर समय बेटों को उनकी मां की ही जरूरत पड़ती है. जब बेटे अपनी मां से मदद मांगते हैं तो उन्हें पता होता है कि उनकी मां उन्हें सही रास्ता दिखाएंगी.

Also Read: Parenting Tips: आपके बच्चों के दिमाग को पावरफुल बनाते हैं ये चीजें, आज ही डायट में करें शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें