Parenting Tips: मारने पीटने की बजाय इस तरह करें जिद्दी बच्चों को हैंडल, नहीं करेगा मनमानी

Parenting Tips: कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि बच्चे के मुताबिक काम न हो तो वह अपने पेरेंट्स से गुस्सा भी हो जाता है. जिससे माता-पिता परेशान होकर बच्चों को मारने-पीटने लगते हैं.

By Shashank Baranwal | December 15, 2024 3:27 PM

Parenting Tips: बच्चे की हरकतें जाहिर करती हैं कि माता-पिता की परवरिश कैसी है. जब पेरेंट्स बच्चों को हद से ज्यादा लाड प्यार करते हैं तो बच्चा बिगड़ जाता है. बच्चा जिद्दी हो जाता है. हर बात पर अपनी मनमानी करने लगता है. कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि बच्चे के मुताबिक काम न हो तो वह अपने पेरेंट्स से गुस्सा भी हो जाता है. जिससे माता-पिता परेशान होकर बच्चों को मारने-पीटने लगते हैं. लेकिन यह एक गलत तरीका होता है. ऐसी परिस्थिति में पेरेंट्स को सोच समझकर काम लेना चाहिए. जिद्दी बच्चों को मारने पीटने की बजाय इस तरीके से हैंडल करना चाहिए.

Also Read: Parenting Tips: दिनभर मोबाइल से नहीं चिपका रहेगा बच्चा, मां-बाप करें सिर्फ ये 5 काम

Also Read: Parenting Tips: बच्चों में कभी नहीं होगी आत्मविश्वास की कमी, मां-बाप जरूर करें ये काम

बच्चे से न करें बहस

माता-पिता को जिद्दी बच्चों से बहस नहीं करनी चाहिए, क्योंकि बच्चे हर बात पर बहस करने के लिए तैयार होते हैं. ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों की बातों को ठीक से समझना चाहिए. उन्हें बहस करने मौका ही न दें.

माता-पिता धैर्य रखें

बच्चों से जिद्दीपन एक झटके से नहीं जाएगा. ऐसे में पेरेंट्स को धैर्य रखना चाहिए. साथ ही लगातार कोशिश करते रहें.

काम चुनने का दें विकल्प

क्या करना है और क्या नहीं यह बताने से बच्चे भड़क जाते हैं. ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों को काम चुनने का विकल्प देना चाहिए. इससे बच्चों को यह फील होगा कि जीवन पर उनका नियंत्रण है और आजादी से निर्णय ले सकते हैं.

काम करने का समय तय करें

बच्चों से जिद्दीपन का स्वभाव निकालने के लिए उनके कामों का समय निर्धारित करें. रोजाना के बजाय एक सप्ताह का रूटीन तय करें. इससे आपके बच्चे के व्यवहार में तब्दीली के साथ उनके परफॉर्मेंस में भी फायदा मिलेगा.

यह भी करें ट्राई

अगर इन सबके बावजूद भी पेरेंट्स को बच्चों की जिद को संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो किसी बाल मनोवैज्ञानिक या किसी अन्य विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं.

Also Read: Parenting Tips: हर बात मानेगा बच्चा, बस मां-बाप इन आदतों में कर लें सुधार

Next Article

Exit mobile version