22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: क्या आपका बच्चा भी पढ़ने से कतराता है? फॉलो करें ये 5 टिप्स बच्चे को हो जाएगा पढ़ाई से प्यार

Parenting Tips: आपके भी बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता है? आज हम आपको 5 ऐसे पैरेंटिंग टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपका बच्चा खुद ब खुद पढ़ने लगेगा.

Parenting Tips: अक्सर माता-पिता बच्चों के पढ़ाई को लेकर परेशान रहते हैं. बच्चें बाहर की मौज मस्ती करने के नाते अक्सर पढ़ाई से भागते रहते हैं. बच्चे अगर पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं तो वह पढ़ाई में धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं. वह उस चीज को सिखने से चुक जाते हैं, जो उन्हें स्कूल में पढ़ाई के दौरान सिखाया जाता है. कई बार ऐसा भी होता है बच्चे घंटो किताब खोलकर बैठ जातें हैं लेकिन उनका पढ़ने में मन नहीं लगता है. ऐसे में हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे बच्चों के न पढ़ने की समस्या से पेरेंट्स को आसानी से छुटकारा मिल सकता है.

एकाग्रता बनाएं

बच्चा जब पढ़ाई करता है तब पैरेंट्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे के आस-पास शांत माहौल हो, जिससे उसका पुरा ध्यान पढ़ाई पर हो न की इधर उधर. कई बार ऐसा होता है कि बच्चा मोबाइल, टीवी और शोर के वजह से पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाता है और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है.

पेरेंटिंग टिप्स से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: सभी करेंगे आपके बच्चों से प्यार, जरूर सिखाएं ये अच्छी आदतें

रटने की आदत न डालें

कई बच्चे ऐसे होते हैं, जो किसी चीज को पढ़कर समझने के बजाये रट कर याद कर लेते हैं. इससे वो पढ़ाई में कमजोर होने लगते हैं. रटा हुआ चीज कुछ हि समय तक याद रहता है, जबकि समझकर पढ़ा हुआ चीज आपको हमेशा याद रहता है. ऐसे में पैरेंट्स को चाहिए की बच्चें की रटने की आदत को छुड़ाकर उसे स्टेपवाइज कांसेप्ट समझाएं. आप बच्चों को विसुअलार्निंग, स्टोरीटेलिंग के जरिये आसानी से समझा सकतें हैं. इससे बच्चा रटने के बजाए समझकर पढ़ेगा.

पढ़ाई में रोचकता शामिल करें

बच्चा किसी चीज को नहीं पढ़ना चाहता है तो उसे वह जल्दी ही भूल जाता है. ऐसे में आपको उसकी पढ़ाई को रोचक बनाना चाहिए. आप क्विज, इंट्रेक्टिव लर्निंग और खेल का सहारा ले सकते हैं. इससे बच्चा किसी चीज को लम्बे समय तक याद रखेगा.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों का दिमाग होगा तेज, आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें

पोषण और नींद पर ध्यान दें

बच्चों के यादास्त को तेज बनाने के लिए पोषण और नींद बहुत आवश्यक होता है. भरपूर पोषण बच्चों के मेमोरी को तेज बनाने में मदद करता है वहीं भरपूर नींद लेने से दिमाग फ्रेश और एक्टिव रहता है. पोषण के लिए आप बच्चों को बादाम, अखरोट, फल और हरी सब्जियों को खिला सकतें हैं.

पढ़ाई के बिच शॉर्ट ब्रेक दें

जब बच्चें लम्बे समय से पढ़ रहें होते हैं तो उन्हें बोरिंग लगने लगता है और उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है. ऐसे में पेरेंट्स को चाहिए की बच्चे को लम्बे समय तक न पढ़ने दें, उन्हें बिच बिच में शॉर्ट ब्रेक दें. आप बच्चों को खाने पिने के लिए जूस और फल दे सकते हैं इससे उनका दिमाग फ्रेश और एक्टिव रहता है.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips : बच्चा बनेगा दिमाग से होशियार, याद रखें ये 5 टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें