23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: पढ़ाई करने में नहीं लग रहा आपके बच्चे का मन? बिना देर किये करें ये काम

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप उन्हें पढाई करने के लिए मोटिवेट कर सकेंगे.

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई-लिखाई कर जीवन में काफी आगे बढ़े और तरक्की करे. बच्चे पढाई कर सकें और जीवन में आगे बढ़ते रहें इसके लिए वे महंगे स्कूलों में एडमिशन से लेकर प्रोफेशनल ट्यूशंस तक की मदद लेते हैं. लेकिन, कई बार इन सभी चीजों को करने के बाद भी उनका मन पढ़ाई करने में नहीं लगता है. ऐसे में अगर आपके घर पर भी छोटे बच्चे हैं और उनका मन पढाई करने में नहीं लगता है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे का मन पढ़ाई में लगाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो उनका ध्यान पढ़ाई करते वक्त भटकने से भी बचा हुआ रहेगा.

शांत वातावरण का चुनाव

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मन लगाकर पढ़ाई करे तो ऐसे में यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप उसके पढ़ाई के लिए एक ऐसा कमरा चुनें जहां वातावरण शांत हो. जिस कमरे में आपका बच्चा पढाई कर रहा है उस कमरे से सभी चीजों को हटा दें. इस कमरे में सिर्फ पढाई-लिखाई से जुड़ी चीजों को ही रखें. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आपके बच्चे को पढाई करने के लिए जिन चीजों की भी जरुरत ही वह सभी चीजें उसी कमरे में मौजूद हों. अगर आपके बच्चे के पास पढाई करने के लिए कोई चीज नहीं है और वह उसे खरीदना चाहते हैं तो उसे वह सभी चीजें जरूर दिलाएं.

Also Red: Parenting Tips: बच्चे के बहस करने से हैं परेशान, कैसे सुधारे बुरी आदत, क्या करें ?

Also Read: Parenting Tips: बच्चों को जरूर बताएं इन चीजों का महत्व, भविष्य बनेगा उज्जवल

टारगेट सेट करें

अगर आप अपने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट करना चाहते हैं तो ऐसे में उनसे पूछें कि उनका लक्ष्य क्या है. इन लक्ष्यों को छोटे-छोटे कागज के टुकड़ों में लिखकर उसके कमरे में दीवारों पर या फिर अलमारी पर चिपका दें. ऐसा करने से आपका बच्चा पढ़ाई करने के लिए मोटिवेटेड होगा. आप अगर चाहें तो अपने बच्चों को पढ़ाई करवाने के लिए पोमोडो तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तकनीक में 25 मिनट पढ़ाई करने के बाद बच्चों को 5 मिनट का ब्रेक दिया जाता है.

इन चीजों की भी ले सकते हैं मदद

अगर आपका बच्चा पढाई करते-करते सो जाता है या फिर उसे थकावट महसूस होती है तो ऐसे में आप उसके कमरे में एक इलेक्ट्रिक कैटल और चाय बनाने की सामग्रियों को रख सकते हैं. कोशिश करें कि जब आपका बच्चा पढ़ाई कर रहा हो तो उसपर ज्यादा प्रेशर न डालें. केवल यहीं नही, अपने घर के माहौल को भी पॉजिटिव बनाये रखने की कोशिश करें.

Also Read: Parenting Tips : अपने नन्हे से बेबी बॉय को आज से ही सीखा दें ये अच्छी आदतें, आगे चलकर नहीं आयेगी दिक्कत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें