28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने बच्चों को साथ में सुलाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें 

Parenting Tips: एक अच्छा माता पिता वहीं होता है, जो अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखाता हैं. अगर आप भी अपने बच्चों को साथ में सुलाते है, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

Parenting Tips: अक्सर सभी माता-पिता अपने बच्चों को साथ में सुलाना पसंद करते है. जो की कई मामलों में सही और गलत दोनों ही हैं. एक उम्र के बाद अपने बच्चों को साथ में सुलाना नहीं चाहिए. क्योंकि इससे उनका पर्सनल लाइफ भी बिगड़ सकता हैं. साथ ही माता-पिता को नहीं पता होता है की वो अपने बच्चों को कौन-से उम्र तक अपने साथ सुलाना चाहिए. जिसके वजह से वह उनको लंबे समय तक अपने साथ सुलाते हैं. ये कारण से बच्चों के ऊपर शारीरिक और मानसिक असर पड़ता हैं. इसलिए आज हमको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद हैं. 

इस उम्र के बाद बच्चों को अपने साथ सुलाना नहीं चाहिए

हर माता-पिता को अपने बच्चों की किशोरावस्था के बाद अपने साथ नहीं सुलाना चाहिए. यह वह समय होता है, जब अपने बच्चों का बेड अपने से अलग कर देना चाहिए. किशोरावस्था के दौरान बच्चों में कई बदलाव आने लगते है, ऐसे में उनको उनका खुद का स्पेस जरूर दें. साथ ही छोटे बच्चों के साथ माता-पिता को सोने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें. अगर अपने बच्चों को साथ में सुलाते है, तो ध्यान रहें की वह बेड से गिरे नहीं. और अगर आप ध्रूमपान का सेवन करते है. तो, अपने बच्चों से साथ बिल्कुल ना सोएं.  

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: तेरह साल की उम्र से पहले आने बच्चों को सिखाएं ये चीजें

माता-पिता को बच्चों के साथ क्यों सोना चाहिए? 

माता-पिता को बच्चों के साथ सोने से उनका आपसी रिश्ता मजबूत होता है. इससे बच्चों को बहुत अच्छी नींद आती हैं. माता-पिता जब अपने बच्चों के साथ तब उनका ख्याल अच्छे से रख पाते हैं. 

माता-पिता को बच्चों के साथ क्यों नहीं सोना चाहिए? 

विशेषज्ञ के मुताबिक 12 महीने से कम उम्र वाले बच्चों को अपने साथ नहीं सुलाना चाहिए. साथ ही माता-पिता जब भी अपने साथ अपने बच्चों को सुलाते है, तो बच्चों को उनकी आदत लग जाती है. जो आगे जाकर बहुत बड़ी समस्या बन सकती है. साथ ही इससे बच्चों का कभी-कभी दम भी घुटने लगता हैं.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर देती हैं आपकी ये गलतियां, बचपन भी हो जाता है खराब

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें