Parenting Tips: अपने बच्चे को ऐसे बनाएं जिम्मेदार, भविष्य होगा उज्जवल

Parenting Tips: अगर आप भी अपने बच्चे को जिम्मेदार बनाना चाहते हैं, लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इसकी शुरुआत कैसे की जाए, तो इस लेख में आपको कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने बच्चे को जिम्मेदार बना सकते हैं.

By Tanvi | November 16, 2024 6:31 PM
an image

Parenting Tips: बच्चों को अच्छी परवरिश देना माता-पिता की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, इस परवरिश के मार्ग में कई सारी चुनौतियां आती हैं और माता-पिता को परवरिश से संबंधित कई सारे सुझाव भी मिलते हैं. कई सुझावों में लोगों का यह कहना होता है कि जितना हो सके अपने बच्चे को आराम दे ताकि वह अपनी सारी क्षमता का इस्तेमाल अपने बौद्धिक विकास में कर सके, वहीं कुछ लोग यह भी सुझाव देते हैं कि बच्चे को जितना हो सके आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करें ताकि वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना कर पाए. हर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा जिम्मेदार हो और कम से कम अपने कामों की जिम्मेदारी खुद उठाने का सामर्थ्य रखें. यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं, जो बच्चे को जिम्मेदार बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

उम्र के अनुसार जिम्मेदारी

अगर आप अपने बच्चे को जिम्मेदार बनाना चाहते हैं तो, उसे उसके उम्र के अनुसार जिम्मेदारी भी दें. अगर आपका बच्चा छोटा है, तो इसकी शुरुआत भी छोटे पैमाने पर करें, जैसे- उसे अपना स्कूल बैग खुद तैयार करने को कहें और अपने होम-वर्क की जिम्मेदारी भी खुद ही लेने के लिए प्रेरित करें.

Also read: घर आने के बाद हर बच्चा अपने माता-पिता से सुनना चाहता है ये बातें

Also read: बिना झल्लाए और मारे अपने जिद्दी बच्चे को सिखाएं अनुशासन, फोलो करें ये पेरेंटिंग टिप्स

फैसले लेना सिखाएं

बच्चे को जिम्मेदार बनाने के लिए आपको उन्हें कुछ फैसले खुद लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जैसे वह किस एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग लेना चाहता है, ऐसे फैसलों में आप अपनी राय न रखें और उन्हें अपने फैसले खुद लेने के लिए कहें, ऐसा करने से बच्चे में जिम्मेदारी का भाव आता है.

रूटीन का महत्व बताएं

अगर आपके कई प्रयासों के बाद भी आपका बच्चा जिम्मेदार नहीं बन पा रहा है तो आपको उसके लिए एक रूटीन तैयार करना चाहिए और उसे उस रूटीन को अच्छे तरीके से फॉलो करने के लिए बोलना चाहिए, ऐसा करने से बच्चा खुद की एक्टिविटी को लेकर जिम्मेदार होता है और उसे समय का सही महत्व भी समझ आता है.

Also read: Parenting Tips: बच्चे की परवरिश में न करें ये गलतियां, भविष्य हो सकता है खराब

Exit mobile version