Parenting Tips: बच्चों की इन गलतियों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं तो काबू में नहीं आएंगे बच्चे
Parenting Tips: बचपन में की गई गलतियों को नजरअंदाज करने के बजाय माता-पिता को बच्चों को इसके बारे में समझाना चाहिए, जिससे वे फिर से अपनी गलती न दोहराएं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/parenting-tips-new-1-1024x683.jpg)
Parenting Tips: माता-पिता बचपन की छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करते जाते हैं, जिसके कारण बच्चों को अपनी गलतियों का एहसास नहीं होता और वे इसे अपनी आदत में शामिल कर लेते हैं. ऐसे मेंबचपन में सीखी गई गलत चीजों को बच्चे बड़े होकर भी अपना सकते हैं. इसलिए बचपन में की गई गलतियों को नजरअंदाज करने के बजाय माता-पिता को बच्चों को इसके बारे में समझाना चाहिए, जिससे वे फिर से अपनी गलती न दोहराएं. इसलिए, आज हम आपको उन्हीं कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: आपका बच्चा भी खूब खा रहा मिट्टी, तो छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: कैसे बनें अच्छे माता-पिता? जानें बच्चों के विकास के लिए जरूरी टिप्स
झूठ बोलना
बच्चों का झूठ बोलना एक बड़ी परेशानी होती है जिसे माता पिता को कभी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए. अगर माता पिता उन्हें झूठ बोलने से मना नहीं करेंगे तो उनमें यह आदत बन जाएगी और वे बड़े होने तक झूठ बोलते रहेंगे.
दूसरों की चीजें लेना
बच्चे बहुत बार बिना अनुमति के दूसरों की चीजें ले लेते हैं और माता पिता इसपर उन्हें कुछ नहीं कहते. ऐसे बच्चे आगे चलकर जिद्दी हो जाते हैं और अपनी बात मनवाने का हर संभव प्रयास करते हैं. इसलिए माता पिता को बच्चों को अनुमति मांगने की सीख देनी चाहिए.
गलत शब्द का प्रयोग
बच्चे अगर गलत शब्दों का प्रयोग कर रहें हैं तो माता पिता को इसे बिलकुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इससे बच्चों को लगता है की वे बिलकुल सही शब्दों का इस्तेमाल कर रहें हैं और आगे चलकर ये शब्द उनके बोलचाल की भाषा में आ जाते हैं.
दूसरों का मजाक उड़ाना
कई बार बच्चे एक दूसरे की मजाक उड़ाते हैं और दूसरों की कमजोरी पर हंसते हैं. माता पिता इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और आगे चलकर ऐसे बच्चों में दूसरे के प्रति सम्मान नहीं होता. इसलिए बच्चों को बचपन से ही दूसरों के प्रति दया भावना की शिक्षा देनी चाहिए.
चोरी करना
अगर आपका बच्चा घर की छोटी-छोटी चीजों की भी चोरी करता है तो आपको इसे बिलकुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर आप उन्हें नहीं बताएंगे की चोरी करना बहुत गलत बात है तो वे बड़े होकर भी ऐसा कर सकते हैं जो की बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.
इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: भूलकर भी बच्चे को न पिलाएं बोतल से दूध, नहीं तो नवजात को होंगी गंभीर बीमारियां