Parenting Tips: बच्चे में दिख रहे इन संकेतों को कभी भी न करें नजरअंदाज, हो सकती है लीवर की बीमारी
Parenting Tips: अगर आपके बच्चे में ये लक्षण या फिर संकेत दिखाई दे रहे हैं तो आपको इन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ये सभी लीवर की बीमारी की तरफ इशारा करते हैं.
Parenting Tips: अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो आपके लिए उनकी सेहत का ख्याल रखना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. उनके देखभाल में एक जरा सी चूक कई बार बड़ी समस्या का भी कारण बन सकती है. बच्चों के बीमार पड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से उनका बिना सोचे-समझे कुछ भी खा लेना एक सबसे बड़ा कारण है. आज के समय में अगर देखा जाए तो बच्चों को घर का बना खाना नहीं बल्कि जंक फूड खाने में ज्यादा मजा आने लगा है. वे पूरे दिन पैक्ड या फिर जंक फूड खाने की जिद करते रहते हैं. ये चीजें खाने में तो मजेदार होती हैं लेकिन हमारे शरीर के लिए इन्हें डाइजेस्ट करना कठिन हो जाता है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको अपने बच्चे में दिखाई दे तो आपको इन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ये लक्षण लीवर की बीमारी की तरफ इशारा करते हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं.
आये दिन पेट दर्द की शिकायत
बच्चों को अगर कभी-कभी पेट में दर्द हो तो यह आम समस्या है लेकिन, अगर वे आये दिन पेट दर्द की शिकायत कर रहे हैं तो आपको इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर आपका बच्चा रोज पेट दर्द की शिकायत करे तो उसे बिना देरी किये डॉक्टर के पास लेकर जाएं. जब लीवर से जुडी समस्या बच्चों में होती है तो उन्हें भोजन को पचने में काफी परेशानी होती है. कई बार ऐसा होने की वजह से उन्हें पेट फूलने की या फिर गैस की समस्या भी हो जाती है.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें : Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: तेरह साल की उम्र से पहले आने बच्चों को सिखाएं ये चीजें
भूख न लगना
अगर आपके बच्चे को भूख नहीं लग रही है या फिर उसने खाना बंद कर दिया है तो यह भी लीवर से जुड़ी बीमारी की तरफ ही इशारा करता है. जब वे सही तरीके से नहीं खाते हैं तो इसका सीधा असर उनके ग्रोथ पर पड़ता है. कई बार लीवर की बीमारी होने पर बच्चे के शरीर में भोजन लगना भी बंद हो जाता है. अगर आपके बच्चे में यह लक्षण दिखाई दे रहा है तो आपको उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए.
जॉन्डिस होना
अगर आपके बच्चे को जॉन्डिस हो गयी है तो यह भी लीवर की बीमारी की तरफ ही इशारा करता है. जॉन्डिस होने पर बच्चों के नाखून, पेशाब और आंखों का रंग पूरी तरह से पीला पड़ जाता है. लीवर में भी अगर बिलिरूबीन के लेवल्स में अगर उतार-चढ़ाव हो तो बच्चों की त्वचा और आंखों का रंग पीला पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपके बच्चे में जॉन्डिस के कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.