13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने बच्चों से कभी न कहें ये झूठी बातें, मेंटल हेल्थ पर पड़ता है गहरा असर

Parenting Tips: कई बार हम अपने बच्चों से कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिन्हें हमें उन्हें कहने से हर कीमत पर बचना चाहिए. ये बातें झूठी होती हैं और हमारे बच्चों के दिमाग पर काफी बुरा असर डालती हैं.

Parenting Tips: हर माता-पिता की यह चाहत होती है कि उनके बच्चे का जो भविष्य है वह बेहतर हो और वह अपने जीवन में हर कदम पर काफी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करे. इसके लिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम अपने बच्चों की परवरिश सही तरीके से करें. बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो उनकी देखभाल करना फिर भी थोड़ा आसान होता है लेकिन, जब वे छोटे होते हैं तो हमें हर काम काफी सोच-समझकर करना पड़ता है. हमारी एक गलती हमारे बच्चों के दिमाग पर काफी गहरा और नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन सभी के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे झूठी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों से कभी नहीं कहना चाहिए. जब आप अपने बच्चों से इन बातों को कहते हैं तो उनेक दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है. तो चलिए इन झूठी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अपनी बहादुरी की झूठी कहानियां बताना

अगर आप भी वैसे पैरेंट हैं जो अपने बच्चों के सामने महान बनने के लिए उन्हें अपनी बहादुरी की झूठी कहानियां सुनाते हैं तो यह पॉइंट आपके लिए ही है. बता दें आपको कभी भी अपने बच्चों से अपनी बहादुरी की झूठी कहानियां नहीं कहनी चाहिए. जब आप झूठी कहानियां सुनाते हैं तो आपके ऐसा करने से उनके दिमाग पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जब आप झूठी कहानिया कहते हैं तो इससे आपके बच्चे का आत्मविश्वास गिर जाता है.

यहां पढ़ें पैरेंटिंग से जुड़ी लेटेस्ट खबरें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर बच्चा अपने माता-पिता से चाहता है ये चीजें, आप भी जानें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आयुर्वेद की मदद से अपने बच्चे के दिमाग को करें तेज, हर काम में मिलेगी सफलता

चीजें दिलाने का झूठा वादा

कई बार पैरेंट्स अपने बच्चों से उनकी मनपसंद चीजें दिलाने का झूठा वादा कर देते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों को दिलासा देने के लिए या फिर उनको कोई काम करवाने के लिए ऐसा करते है तो आपको कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो इसका आपके बच्चे के दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है. आपके बार-बार ऐसा करने पर आपके बच्चे आप पर भरोसा करना भी छोड़ देते हैं.

जो है नहीं उन चीजों का डर दिखाना

कई बार हमारे बच्चे काफी शैतानी करने लगते हैं जिस वजह से उन्हें शांत करने के लिए हम उन्हें ऐसी चीजों का डर दिखने लगते हैं जो कि असलियत में होते भी नहीं है. अगर आप अपने बच्चों को डराने के लिए ऐसा करते हैं तो आपको भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए. आपके ऐसा करने पर उनके मेंटल हेल्थ पर काफी गहरा और बुरा असर पड़ता है. कई बार आपके ऐसा करने पर उनके मन में डर बैठ जाता है जिसका असर उनके जीवन पर लंबे समय तक रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: तेरह साल की उम्र से पहले आने बच्चों को सिखाएं ये चीजें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें