Loading election data...

Parenting Tips: इन चीजों को लेकर कभी न उड़ाएं अपने बच्चों का मजाक, दिमाग पर पड़ता है बुरा असर

Parenting Tips: अगर आप अपने बच्चों को इनमें से किसी भी बात को लेकर चिढ़ाते हैं या फिर उनका मजाक उड़ाते हैं तो ऐसे में उनके दिमाग पर काफी बुरा और गहरा प्रभाव पड़ता है.

By Saurabh Poddar | October 28, 2024 7:03 PM
an image

Parenting Tips: कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बच्चों को किसी बात को लेकर चिढ़ा देते हैं या फिर उनका मजाक उड़ा देते हैं बिना यह सोचे कि ऐसा करने से उनके दिमाग पर कितना ज्यादा बुरा असर पड़ सकता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि इन बातों का असर ऊके दिमाग पर जीवनभर रह जाता है. देखिये बच्चों का जो दिमाग होता है वह बेहद ही खूबसूरत होने के साथ कोमल भी होता है ऐसे में जब हम उनसे बात कर रहे होते हैं तो हमें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि हमारी बातों का उनके दिमाग पर कोई बुरा असर न पड़े. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लेकर आपको कभी भी अपने बच्चों को न चिढ़ाना चाहिए और न ही उनका मज़ाक उड़ाना चाहिए. अगर आप इन बातों को लेकर उनका मज़ाक उड़ाते हैं तो ऐसे में उनके दिमाग पर काफी गहरा असर पड़ सकता है.

फिजिकल अपीयरेंस

आपके बच्चे चाहे जैसे भी हों आपको यह बात याद रखनी चाहिए कि वह आपके ही हैं. आपके बच्चे चाहे मोटे हों, पतले हों, लंबे या फिर नाटे हों आपको उनका मज़ाक कभी नहीं उड़ाना चाहिए या फिर उन्हें चिढ़ाना चाहिए. अगर आप उनका मज़ाक उड़ाते हैं तो ऐसे में इसका सीधा असर उनके आत्मविश्वास पर पड़ता है. जब आप अपने बच्चों का मजाक उनके लुक्स को लेकर उड़ाते हैं तो ऐसे में उनके कोमल दिमाग पर काफी गहरा असर पड़ता है. कई बार तो वे खुद पर भरोसा करना भी छोड़ देते हैं.

Also Read: Parenting Tips: अपने पेरेंट्स में चोरी-चुपके बच्चे नोटिस करते हैं ये चीजें, आप भी जरूर जानें

Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चे को कैसे खुलकर बात करने के लिए करें प्रोत्साहित? जानें

पढ़ाई-लिखाई को लेकर

हर बच्चा अपने आप में खास होता है और पढ़ाई-लिखाई को लेकर या फिर क्लास में वह कैसे परफॉर्म करेगा इसमें काफी अंतर होता है. हर बच्चे की अपनी खूबियां और कमजोरियां भी होती हैं. जब आप अपने बच्चे का मजाक पढ़ाई-लिखाई को लेकर उड़ाते हैं तो ऐसे मे वह खुद को काबिल समझना बंद कर देता है. कई बार पढाई-लिखाई को लेकर उसके दिमाग में बोझ भी बनने लगता है.

इंटरेस्ट या फिर हॉबी

हर बच्चे को किसी अलग चीज में दिलचस्पी होती है. किसी को स्पोर्ट्स में रुचि होती है तो किसी को आर्ट्स में या फिर पढ़ाई करने में. लेकिन अगर आप उनका मजाक इन चीजों को लेकर उड़ाते हैं तो ऐसे में उन्हें लगता है कि आप उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे हैं या उन्हें समझ नहीं पा रहे हैं. अगर आप इन चीजों को लेकर उसका मजाक बनाते हैं तो ऐसे में वह अपने इंटरेस्ट को छोड़ भी सकता है.

Also Read: Parenting Tips: आपके बच्चे की ये आदतें उसके दिमाग को बनाती है कमजोर, दूसरों से रह जाता है पीछे

सोशल स्किल्स

कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जो घर से बाहर निकलकर दूसरों से सही तरीके से बात नहीं कर पाते हैं या फिर शर्मीले स्वभाव के भी होते है. अगर आप अपने बच्चे की इस बात को लेकर उन्हें चिढ़ाते हैं तो आपका बच्चा हमेशा के लिए अपना आत्मविश्वास खो देता है.

इमोशनल सेंसिटिविटी

कई बार हम मजाक-मजाक में ही अपने बच्चों से कह देते हैं कि वे काफी इमोशनल हैं या फिर काफी ज्यादा सेंसिटिव हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब आपको भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए. जब आप ऐसा करने लगते हैं तो वह अपनी भावनाओं को दबाने लगता है जिससे उसका विकास होना रुक जाता है. कई बार ऐसा भी होता है कि आपके बच्चे इमोशनल होने की वजह से खुद से ही शर्मिंदा हो जाते हैं.

Also Read: Parenting Tips: बच्चे की ये आदतें बतलाती हैं कि उन पर पड़ रहा है माता-पिता के झगड़ों का असर

Exit mobile version