Parenting Tips: बच्चे में हो रही आत्मविश्वास की कमी? इस तरह करें उसकी मदद

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे में आत्मविश्वास की कमी है तो ऐसे में आप कुछ तकनीकों की मदद से उसके आत्मविश्वास को बढ़ावा दे सकते हैं. आज हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | November 12, 2024 12:13 PM

Parenting Tips: आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है जो किसी भी इंसान के लिए अगर वह जीवन में आगे बढ़ना चाहता है तो काफी ज्यादा जरूरी होती है. खासकर बात जब आती है तो उनके विकास के लिए आत्मविश्वास का होना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. जब उनके अंदर आत्मविश्वास होता है तो यह इस बात को दर्शाता है कि वे किस तरह से खुद को देखते हैं और जीवन में आने वाली चुनौतियों को हैंडल करते हैं. बता दें अगर आपके बच्चे जीवन में कुछ भी हासिल करना चाहते हैं तो उनके अंदर आत्मविश्वास का होना बेहद ही जरुरी हो जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे के अंदर आत्मविश्वास को बूस्ट कर सकते हैं. तो चलिए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

उपलब्धियों की सराहना करें

अगर आप अपने बच्चे के आत्मविश्वस को बूस्ट करना चाहते हैं तो ऐसे में यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उसकी उपलब्धियों को चाहे वह कितने भी बड़े या फिर मामूली से हों उनकी सराहना जरूर करें. जब आप किसी भी उपलब्धि के लिए अपने बच्चे की प्रसंशा करते हैं तो ऐसे में उनके अंदर आत्मविश्वास का बनना शुरू होता है. जब आप उनकी सराहना करते हैं तो ऐसे में वे अपने जीवन में और भी ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं.

Also Read: Parenting Tips: अपने 5 साल तक के बच्चों को गलती से भी खाने में न दें ये चीजें, हेल्थ पर पड़ेगा बुरा असर

Also Read: Parenting Tips: समय रहते अपने बच्चों से दूरियां करें कम, जानें क्या है कारगर तरीका

आजादी दें

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों में आत्मविश्वास की कमी न हो तो ऐसे में आपको उन्हें अपने जीवन में कुछ निर्णय खुद भी लेने की आजादी देनी चाहिए। कई बार आपको कुछ कठिन टास्क आपको उन्हें खुद भी करने की छूट देनी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो उन्हें लगता है कि वे काबिल हैं और उनमें आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है. कई बार आप छोटी-छोटी चीजे जैसे कि खुद के लिए कपड़े चुनने से लेकर स्कूल बैग को पैक करने जैसी चीजे अपने बच्चे से करवाकर उनका आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं.

दूसरों से न करें तुलना

अगर आप अपने बच्चे की तुलना उसके भाई-बहन, दोस्तों या फिर सहपाठियों के साथ करते हैं तो आपको भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए. आपके ऐसा करने से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है. तुलना करने से बेहतर है कि आप उनकी खूबियों और अलग व्यक्तित्वों पर अपना ध्यान केंद्रित करें. अपने बच्चों को यह बात जरूर समझाएं कि हर किसी के जीवन में आगे बढ़ने की रफ्तार अलग होती है और अगर वे जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उनका मुकाबला खुद के साथ होना चाहिए न कि किसी और के साथ.

गलतियों से सीखने का मौका दें

अपने बच्चों में अगर आप आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उन्हें छोटे-छोटे रिस्क लेने की आजादी देनी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो उन्हें काफी कुछ सीखने में मदद मिलती है और उनका खुद पर भरोसा भी बढ़ता है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वे हार रहे हैं या फिर कमजोर पड़ रहे हैं. उन्हें एक बार फिर से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दें और मुसीबत का हल निकालने को कहें.

Also Read: हर किसी की पीछे छोड़ आगे बढ़ेगा आपका बच्चा, इन चीजों की डालें आदत

Next Article

Exit mobile version