Parenting Tips: बच्चे को सिखाएं नकली दोस्त पहचानना, जीवन में नहीं खाएगा धोखा

Parenting Tips: अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो आपको उन्हें कुछ संकेतों के बारे में बताना चाहिए. ये संकेत एक नकली दोस्त में पाए जाते हैं.

By Saurabh Poddar | January 6, 2025 9:42 AM

Parenting Tips: बच्चों का मन बहुत साफ होता है. उनमें सही और गलत की पहचान करने की काबिलियत नहीं होती है. बच्चों की अगर बात करें तो वे सबसे ज्यादा धोखा एक सही दोस्त का चुनाव करने के दौरान खाते हैं. दोस्ती एक खूबसूरत एहसास होता है खासकर के बचपन के दौरान. बच्चे बिना सोचे-समझे दोस्त बना लेते हैं सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि सामने वाला भी उसे अपना दोस्त मानता है और हर कदम पर उसका साथ देगा. हालांकि, हर बार ऐसा नहीं होता है, आपके बच्चे कई बार गलत दोस्तों की संगति में भी पड़ जाते हैं. कई बार यह दोस्ती जीवन में आगे चलकर धोखा खाने का भी कारण बनती है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए. ये भी संकेत या फिर लक्षण अक्सर एक गलत और नकली दोस्त में पाए जाते हैं.

चीजें लेना जानते हैं पर देना नहीं

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो आपसी सपोर्ट और ईमानदारी पर निर्भर करता है. ऐसे में अपने बच्चे को बताएं कि अगर उसका कोई दोस्त ऐसा है जो सिर्फ उनसे चीजों को या फिर एफर्ट्स को लेना जानता है बिना जरूरत में काम आए तो यह एक बड़ा संकेत है कि वह एक नकली दोस्त है. इस तरह के जो दोस्त होते हैं वे बदले में कुछ देना नहीं जानते हैं लेकिन, इन्हें आपसे हमेशा ही किसी चीज या फिर फेवर की उम्मीद रहती है.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपकी ये गलतियां बच्चों को बनाते हैं जिद्दी, समय रहते करें सुधार

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों से कभी न कहें ये झूठी बातें, मेंटल हेल्थ पर पड़ता है गहरा असर

आपको कैसा महसूस कराते हैं इस बात का रखें ख्याल

अपने बच्चे को बताएं कि अगर उसका दोस्त उसे हमेशा ही बुरा महसूस कराता है या फिर तनाव में डाल देता है तो यह संकेत है कि उसके लिए यह दोस्त सही नहीं है. अगर अपने दोस्त के साथ समय बिताने के बाद आपको एंग्जायटी या फिर दुखी महसूस होता है तो आपको एक बार फिर से इस दोस्ती के बारे में सोचने की जरूरत है.

चिढ़ाने या फिर बुली करने की आदत

अपने बच्चे को अपने पास बुलाकर बैठाएं और उससे पूछे कि क्या उसका कोई दोस्त उसे हमेशा चिढ़ाता रहता है या फिर नीचा दिखाता रहता है. कई बार ऐसे दोस्त भी होते हैं जो आपको जरूरत से ज्यादा चिढ़ाते हैं और साथ ही आपके बारे में गलत बातें फैलाने लगते हैं. बच्चे को बताएं कि अगर कोई बार-बार ऐसा कर रहा है तो वह एक सही दोस्त नहीं है. अपने बच्चे को बताएं कि एक सच्चा दोस्त हमेशा आपको जीवन में ऊपर उठाता है, नीचा नहीं दिखाता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान कभी न करें ये गलतियां, बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

गलत चीजें करने के लिए उकसाना

अपने बच्चे को एक हेल्दी फ्रेंडशिप के बारे में जरूर सिखाएं. उसे बताएं कि जो एक सच्चा दोस्त होता है वह आपकी सीमाओं के बारे में जानता है और कभी भी आपको ऐसी चीजें करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता जिन्हें आपको करने में असहज महसूस होता है. एक गलत दोस्त ही आपको नियमों को तोडना और गलत चीजें करना सिखाएगा.

प्लान्स में न शामिल करना

कई बार बच्चे आपस में कुछ प्लान कर लेते हैं. ऐसे में अपने बच्चे को बताएं कि अगर उसका कोई दोस्त उसे बार-बार अपने प्लान्स का हिस्सा नहीं बना रहा है या अपने प्लान से उसे बार-बार बाहर निकाल दे रहा है तो यह एक नकली दोस्त की पहचान होती है. कई बार जो नकली दोस्त होते है वे आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करने के साथ ही आपको अपने ग्रुप का हिस्सा बनाने से भी मना कर देते हैं. अपने बच्चे को बताएं कि अगर बार-बार ऐसा हो रहा है तो उसके दोस्त को उसके होने और न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आयुर्वेद की मदद से अपने बच्चे के दिमाग को करें तेज, हर काम में मिलेगी सफलता

Next Article

Exit mobile version