Parenting Tips: सुबह के समय हर घर में लगभग सामान ही माहौल देखने को मिलता है. माता-पिता बच्चों के पीछे लगे रहते हैं ताकि वे समय से अपना सारा काम करके स्कूल पहुंच सके. छोटे बच्चों में आलस होता है जिस वजह से वे सुबह उठने से लेकर स्कूल के लिए तैयार तक होने में देर करते हैं और नखरे दिखाते हैं. कारण यहीं है कि बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना माता-पिता के लिए जंग जीतने से कम नहीं है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं और उन्हें सुबह उठने से लेकर स्कूल के लिए तैयार होने तक में परेशानी होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर आप अपने बच्चों को समय का पाबंद होना और समय को बेहतर तरीके से मैनेज करना सिखा पाएंगे.
जल्दी सोने की डालें आदत
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे सुबह उठकर अपना सारा काम सही समय पर करें और एनर्जेटिक रहें तो ऐसे में आपको उन्हें रात को जल्दी सोने की आदत डलवानी चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि सोने से पहले उन्होंने अपना स्कूल बैग तैयार कर लिया हो. जब आप ऐसा करेंगे तो उन्हें स्कूल से पहले तैयार करना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: तेरह साल की उम्र से पहले आने बच्चों को सिखाएं ये चीजें
एक ही समय पर उठने की डालें आदत
बच्चे सही समय पर उठकर स्कूल के लिए तैयार हो जाएं इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप उन्हें एक निर्धारित समय पर उठने के लिए प्रेरित करें. जब उन्हें एक ही समय पर सोकर उठने की आदत होती है तो वे बिना किसी नखरे के उसी समय सोकर उठ जाते हैं.
रात में ही कर लें ब्रेकफास्ट की तैयारी
आप अपने बच्चे को नाश्ते में क्या देने वाले हैं इस चीज की तैयारी और प्लानिंग पहले ही कर लें. नाश्ते के लिए ऐसी चीजों को चुनें जिन्हें जल्दी और आसानी से तैयार किया जा सके. आप सुबह अपने बच्चों को नाश्ते में दूध, ओट्स या फिर फल और सैंडविच दे सकते हैं. आपके ऐसा करने से वे नाश्ता सही समय पर कर लेंगे और स्कूल के लिए तैयार भी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सुबह के स्क्रीन टाइम को कम करें
अक्सर बच्चों की आदत होती है कि सुबह उठते के बाद ही वे टीवी आय फिर स्मार्टफोन में घुस जाते हैं. वे हर काम टीवी और स्मार्टफोन स्क्रीन पर देखते हुए ही करने लगते हैं. अगर आप चाहते हैं कि सुबह के समय उनका कामों से ध्यान न भटके और वे सभी काम समय पर कर लें तो आपको सुबह के समय उन्हें स्मार्टफोन और टीवी से दूर रखें.
बच्चों को बनाएं जिम्मेदार
बच्चे भले ही छोटे हों लेकिन, फिर भी आपको उन्हें कुछ जिम्मेदारियां देनी चाहिए. आपको अपने बच्चे से जूते पहनना, बैग अच्छे से पैक करना और पानी की बोतल भरकर रखने को कहना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो उनमें कॉन्फिडेंस बढ़ता है और वे किसी भी काम को करने के लिए मोटिवेटेड रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अनहेल्दी खाकर बार-बार बीमार पड़ रहे बच्चे? इस तरह डालें हेल्दी खाने की आदत