Loading election data...

Parenting Tips: क्या आपका बच्चा गुस्से में चीखता और चिल्लाता है? इस तरह करें उसे शांत

Parenting Tips: कई बार छोटे बच्चे गुस्सा होने की वजह से चीखने और चिल्लाने लगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप ऐसे हालात में उन्हें शांत कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | June 10, 2024 11:27 AM
an image

Parenting Tips: अगर आपके घर पर भी छोटे बच्चे हैं तो कई बार आपने यह बात नोटिस की होगी कि जब वह गुस्सा हो जाता है तो अचानक से चीखने और चिल्लाने लगता है. कई बार उनकी ये आदतें पेरेंट्स को परेशान कर सकती है और उन्हें चिंता में डाल सकती है. आपको बता दें कई बार छोटे बच्चे इसलिए भी चीखने और चिल्लाने लगते है क्योंकि वे अपने पेरेंट्स से अपनी फीलिंग्स को शेयर नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वे इस तरह की हरकत करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को इस तरह के हालात में शांत करवा सकते हैं.

अपनी आवाज को रखें धीमा

अगर आपका बच्चा गुस्से में चीखता और चिल्लाता है तो ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपनी आवाज को धीमा रखें. अगर आप भी उसके साथ चिल्लाने लगते हैं तो वह और भी ज्यादा तेजी से चीखने और चिल्लाने लगेगा. अपने बच्चे को शांत करने के लिए उसकी आंखों में देखें और उससे बात करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो वह भी शांत हो जाएगा.

Also Read: Parenting Tips: स्वस्थ दिमाग के लिए पानी पिएं बच्चे; लेकिन कितना? यह भी जानना जरूरी

Also Read: Successful parenting tips: आप भी चाहते हैं अपने बच्चों को सफल बनते देखना तो उन्हें ऐसे करें ट्रीट

Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चे की भावनाओं को कहीं दबा तो नहीं रहे आप?

कारण को पहचाने

अगर आपको पता है कि आपका बच्चा किस कारण से गुस्सा या फिर नखरा कर रहा है तो वह ऐसा कर सके उससे पहले ही उसकी जरुरत को समझ लें. अगर उसे भूख लगी है तो उसे जल्दी से खाने के लिए कुछ दें. अगर वह घर के बाहर घूमने जाना चाहता है तो उसे घुमाने भी लेकर जाएं.

हंसी-मजाक का लें सहारा

अगर आपका बच्चा गुस्से में है और काफी तेज आवाज से चीख और चिल्ला रहा है तो उसके साथ कुछ मज़ाक करें और उसे हंसाने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपके बच्चे का ध्यान भटकेगा और वह चिल्लाना बंद कर देगा.

Also Read: Parenting Tips: क्या आपके बच्चे में है लीडरशिप क्वालिटी? ऐसे लगाएं पता

Exit mobile version