Parenting Tips: तेरह साल की उम्र से पहले आने बच्चों को सिखाएं ये चीजें

Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों को किशोरावस्था में कदम रखने से पिछ्ले सिखा देना चाहिए.

By Saurabh Poddar | December 16, 2024 8:13 AM

Parenting Tips: अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो आपके लिए उन्हें कुछ चीजें सही समय पर सिखाना बेहद ही जरूरी हो जाता है. जब आप इन चीजों को उन्हें सिखाते हैं तो ऐसे में उनके स्किल्स तो डेवलप होते ही बल्कि इसके साथ ही उनके अंदर एक आजादी और जिम्मेदारी की भावना भी जागती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के ही बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों को किशोरावस्था में कदम रखने से पहले ही सिखा देना चाहिए। ये सभी चीजें जीवन में आगे चलकर उनकी काफी मदद करने वाली हैं. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कमरा साफ करना

अगर आपके घर पर बच्चे हैं तो आपको उन्हें अपने कमरे की सफाई खुद करनी सिखानी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो उनके अंदर एक जिम्मेदारी की भावना जागती है. आपको अपने बच्चों को हमेशा कमरे को साफ रखना और बिखरी हुई चीजों को समेटना सिखाना चाहिए.

Also Read: Parenting Tips: दुबला-पतला कहकर अब कोई भी नहीं चिढ़ाएगा आपके बच्चों को, आज ही डायट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

Also Read: Parenting Tips: अनहेल्दी खाकर बार-बार बीमार पड़ रहे बच्चे? इस तरह डालें हेल्दी खाने की आदत

कपड़े धोना

आपको अपने बच्चों को कपड़ों को सही से समेट कर रखना, वाशिंग मशीन चलाना और कपड़ों को खुद धोकर सूखने के लिए डालने जैसी चीजों को जरूर सिखाना चाहिए. अपने बच्चों को इन चीजों को सिखाकर आप उनके अंदर जिम्मेदारी की भावना जगा सकते हैं.

खाना पकाना

अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो ऐसे में आपको उन्हें बेसिक कुकिंग स्किल्स जरूर सिखानी चाहिए. जब आप उन्हें सैंडविच बनाना, अंडे उबालना या फिर चावल पकाना सिखा देते हैं तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता है. इन चीजों को सीखकर वह जरूरत के समय खुद खाना बनाकर खा सकता है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चे की भावनाओं को चोट पहुंचाती है आपके मुंह से निकली ये बातें, जीवनभर भूल नहीं पाते

बर्तन धोना

आपको अपने छोटे बच्चों को झूठे बर्तनों को धोना या फिर उन्हें एक डिशवाशर में लोड करना जरूर सिखाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो उनके अंदर सफाई को लेकर एक पॉजिटिव भावना जागती है.

पैसे संभालना

अगर आपके घर पर बच्चे हैं तो ऐसे में आपको उन्हें पैसे से जुड़ी सभी जरूरी चीजें सिखा देनी चाहिए. आपको अपने बच्चों को बजट बनाना, पैसे बचाना और सही तरीके से पैसों को खर्च करना जरूर सिखाना चाहिए. शुरूआती दौर में जब आप अपने बच्चों को यह सिखाते हैं तो ऐसे में जीवन में आगे चलकर उन्हें काफी मदद मिलती है.

Also Read: Parenting Tips: अपने गुस्साए हुए बच्चों को किस तरह करें शांत? जान लें समय में आएंगे काम

Next Article

Exit mobile version