Parenting Tips: अपनी मां से बच्चे सीखते हैं ये बातें, आप भी जानें

Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक बच्चा अपनी मां से ही सीखता है. चलिए इन चीजों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

By Saurabh Poddar | November 23, 2024 3:58 PM

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश में माता-पिता दोनों का ही बराबर का योगदान होता है. एक बच्चा कुछ चीजें अपनी मां से तो कुछ चीजें सिर्फ अपने पिता से सीखता है. एक बच्चे का व्यक्तित्व कैसा होगा यह काफी हद तक उसकी मां पर भी निर्भर करता है. बात चाहे इमोशनल ग्रोथ की हो या फिर जरूरी लाइफ स्किल्स सीखने की, एक मां काफी अहम भूमिका निभाती है अपने बच्चे के जीवन को बेहतर बनाने के लिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बच्चा अपनी मां से ही सीखता है. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

जटिल भावनाओं से निपटना

एक मां ही होती है जो अपने बच्चे को किस तरह से जटिल भावनाओं से निपटना है यह बात सिखाती है. बच्चे अपनी मां से ही यह बात सीखती है कि वह किस तरह से तनाव को हैंडल कर रही है और किस तरह से अपने प्रेम को दर्शा रही है. इस तरह से एक बच्चा यह सीख पाता है कि कमजोरी और ताकत दोनों एक ही जगह और एक ही साथ रह सकते है.

Also Read: Parenting Tips: आपके बच्चे क्यों भाग रहे पढ़ाई से दूर? कारण जान उड़ जाएंगे होश

Also Read: Parenting Tips: सर्दियों में आपके छोटे बच्चे नहीं पड़ेंगे बीमार, नहलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

दूसरों की केयर करना

एक मां किस तरह से परिवार के अन्य सदस्यों की देखभाल कर रही है या फिर किस तरह से उनका ख्याल रख रही है इस बात से बच्चों को भी काफी कुछ सीखने को मिलता है. बात चाहे परिवार के एक बीमार सदस्य की देखभाल की हो या फिर पड़ोसी की मदद करने की, एक बच्चा इन चीजों को काफी ध्यान से देखता है और सीखता है.

बिना हिंसा के झगड़ा सुलझाना

एक बच्चा इस बात पर काफी गौर करता है कि आखिर उसकी मां किस तरह से लड़ाई-झगड़ों को या फिर आपसे मतभेदों को सुलझा रही है. एक मां ही अपने बच्चों को यह बात सिखाती है कि बिना हिंसा के भी मुद्दों को सुलझाया जा सकता है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चों को अक्सर पिता से ही मिलती हैं ये खूबियां, आप भी जानें

प्यार और माफी

एक मां ही वह शख्स होती है जो अपने बच्चों को दूसरों को माफ करके जीवन में आगे बढ़ना सिखाती है. चाहे बात अपने बच्चे को उसकी गलतियों के लिए माफ करने की हो या फिर दूसरों से झड़गे सुलझाना, एक मां ही अपने बच्चों को सिखाती है कि किस तरह से मन में भड़ास भरकर रखने से खुद का ही बुरा होता है.

अंदर की शक्ति को पहचानना

एक बच्चा अपनी मां से इस बात को भी सीखता है कि आखिर वह किस तरह से बिना डरे या फिर घबराये चुनौतियों का सामना करती है. बात चाहे हो पैसों की तंगी से जूझना या फिर हेल्थ प्रॉब्लम्स से, एक बच्चा अपनी मां से ही इन हालातों का डटकर सामना करना सीखता है.

Also Read: Parenting Tips: अपने 5 साल तक के बच्चों को गलती से भी खाने में न दें ये चीजें, हेल्थ पर पड़ेगा बुरा असर

Next Article

Exit mobile version