10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: बच्चे अपने पैरेंट्स में नोटिस करते हैं ये चीजें, सीखते हैं जीवन के गुण

Parenting Tips: बच्चों के लिए उनके पहले शिक्षक उनके माता-पिता ही होते हैं. ऐसे में कई ऐसी चीजें होती हैं जो वे अपने घर पर पैरेंट्स को देखकर ही सीखते हैं. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Parenting Tips: घर के जो छोटे बच्चे होते हैं वे किसी जासूस से कम नहीं होते हैं. जब वे अपने घर पर होते हैं तो अपने पैरेंट्स को इतने नजदीक से ऑब्जर्ब करते हैं जितना हम सोच भी नहीं सकते हैं. वे चीजों को काफी गौर से देखते हैं और उसी के अनुसार चीजें सीखते भी हैं. कई बार तो वे सबसे छोटी डिटेल्स को भी अपने अंदर भर लेते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बच्चा चुपके से अपने पैरेंट्स में नोटिस करता है और उसी के अनुसार काम करता है. चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से.

पैरेंट्स नियम मानते हैं या नहीं

बच्चे काफी जल्दी इस बात को सीखते हैं कि आखिर पैरेंट्स घर पर अपने बनाये नियमों का पालन कर रहे हैं या फिर नहीं. उदाहरण के तौर पर अगर आप ने नियम बनाया है कि डिनर टेबल पर फोन का इस्तेमाल नहीं करना है तो वे चाहेंगे कि आप भी डिनर टेबल पर फोन का इस्तेमाल न करें. अगर नियम बनाकर आप खुद फोन का इस्तेमाल करते हैं तो वे इस चीज को काफी गहराई से नोटिस करते हैं.

Also Read: Parenting Tips: आखिर क्यों अपने पैरेंट्स की बातों को नहीं सुनते हैं बच्चे? जानें चौंकाने वाले कारण

Also Read: Parenting Tips: पैरेंट्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए बच्चे करते हैं ये हरकतें

आलोचना को आप किस तरह हैंडल करते हैं

छोटे बच्चे इस बात को काफी गहराई से नोटिस करते हैं कि आप आलोचनाओं को इस तरह से हैंडल करते हैं. वे इस बात से काफी कुछ सीखते हैं कि आप आलोचनाओं को हंसते-हंसते लेते हैं या फिर आलोचना होने पर भड़क जाते हैं. आप जिस तरह से सिचुएशन को हैंडल करते हैं वे भी इससे काफी कुछ सीख पाते हैं.

आप अलग-अलग लोगों से किस लहजे में बात करते हैं

बच्चे इस बात पर काफी गौर करते हैं कि आप अलग-अलग लोगों से किस तरह से बात करते हैं या फिर आपके बात करने का लहजा दूसरों के साथ कैसा है. वे इस बात पर काफी गौर करते हैं कि आप अपने दोस्त से किस तरह से बात करते हैं और एक कैशियर से किस तरह से. वे आपके लहजे से सीख जाते हैं कि अलग-अलग तरह के लोगों से आप किस तरह से बात और बर्ताव करते हैं.

गुस्से और तनाव में आप कैसे बर्ताव करते हैं

जीवन में तनाव और गुस्सा होना काफी आम बात है. लेकिन आप इन हालातों को किस तरह से हैंडल करते हैं यह बात काफी ज्यादा अहमियत रखती है. गुस्से में आप चिल्लाते हैं, सबसे दूरी बना लेते हैं या फिर शांत रहकर हालात से निकलते हैं इस बात से आपके बच्चे काफी कुछ सीख जाते हैं. जीवन में आगे चलकर वे भी इसी तरह से व्यवहार करते हैं.

Also Read: Parenting Tips: आपके बच्चों के दिमाग को पावरफुल बनाते हैं ये चीजें, आज ही डायट में करें शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें